अपडेटेड 15 December 2023 at 13:02 IST
Vastu Tips: कहीं जमीन पर तो नहीं रखते पूजा का सामान? आ सकती है तंगी! नोट करें ये बातें
Vastu Tips: अगर आपके घर-मंदिर में पूजा-पाठ का सामान जमीन पर रखा जाता है तो इससे आपको तंगहाली का सामना करना पड़ सकता है।
Vastu Tips: किसी भी देवी-देवता का पूजा-पाठ करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जिस घर में भगवान की पूजा की जाती है उस घर में सुख-शांति बनी रहती है। हालांकि पूजा-पाठ करते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है।
स्टोरी में आगे पढ़ें
- करते हैं पूजा-पाठ?
- तो जमीन पर न रखें ये सामान
- वरना हो सकता है नुकसान
दरअसल, सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को काफी अहम माना जाता है। वास्तु शास्त्र के नियमों के आधार पर ही किसी भी इमारत का निर्माण, घर या दुकान बनवाने का कार्य किया जाता है। हालांकि अगर आप किसी तरह का पूजा-पाठ कर रहे हैं तो भी आपको वास्तु के कुछ नियम जान लेने चाहिए। माना जाता है कि अगर आप पूजा की कुछ वस्तुओं को जमीन पर रखते हैं तो इसे पूजा अधूरी मानी जाती है. तो चलिए जान लेते हैं इस बारे में।
पूजा-पाठ की इन वस्तुओं को जमीन पर न रखें
पूजा सामग्री
पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल होने वाले दीपक, धूपबत्ती, फूल, माला जैसी किसी भी चीज को जमीन पर बिल्कुल न रखें। ये काफी पवित्र चीजें होती हैं इसलिए इन्हें हमेशा साफ जगह पर कपड़ा बिछाकर रखना चाहिए।
कलश
कलश के बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। ज्यादातर लोग कलश को जमीन पर रख देते हैं, ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है और घर में बरकत रुक जाती है।
भगवान की मूर्ति और तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान की मूर्ति या तस्वीर को जमीन पर रखना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है। जिसकी वजह से घर-परिवार में कलह-क्लेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए, पूजा करते समय या पूजा घर साफ करते समय किसी साफ स्थान पर भगवान की मूर्ति या तस्वीर को रखना चाहिए।
शिवलिंग
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, शिवलिंग को भूलकर भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। शिवलिंग को हमेशा रेशमी कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर ही रखें।
शंख
शंख की ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है। पूजा-पाठ के लिए शंख को काफी अहम माना जाता है। इसलिए इसे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। वरना इससे धन की हानि हो सकती है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 December 2023 at 11:53 IST