अपडेटेड 27 January 2024 at 15:41 IST
Astrology: इन राशि के लोगों को जरूर लगाना चाहिए हल्दी का तिलक, मनोकामना होती है पूरी
Astrology में हल्दी को बहुत ही शुभ माना गया है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ राशि के लोगों के लिए हल्दी का तिलक लगाना बहुत शुभ होता है।
Astrology Haldi Tilak: आमतौर पर किचन में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी को हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हल्दी बहुत ही पवित्र और पूजनीय होती है। यही वजह है कि हर शुभ और मांगलिक कामों में इसे शामिल किया जाता है। वहीं शास्त्रों के मुताबिक हल्दी का तिलक करना भी बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि इसके तिलक से कुंडली में ग्रहदोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
धार्मिक मांगलिक कार्यों में बिना हल्दी के तिलक के किसी भी काम को पूरा नहीं माना जाता है। वहीं शास्त्रों और पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ राशि के लोगों के लिए हल्दी का तिलक करना बहुत ही शुभ होता है साथ ही इससे कई लाभ भी होते हैं। तो चलिए जानते हैं किन राशि वालों के लिए हल्दी का तिलक करना फलदायी होता है।
हल्दी का तिलक लगाने से होते हैं ये फायदे
आर्थिक स्थिति में होता है सुधार
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हल्दी का तिलक लगाने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। ऐसी भी मान्यता है कि हल्दी के तिलक से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है।
मिल सकते हैं शुभ परिणाम
अगर किसी की कुंडली में बृहस्पति ग्रह अशुभ है, तो हल्दी का तिलक लगाने से लाभ हो सकता है और शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।
सफलता से पूरे होते हैं कार्य
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मांगलिक कार्यों में माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर उस काम को करने से वो काम सफलतापूर्वक संपन्न हो जाता है।
गुस्से पर होता है कंट्रोल
ऐसा भी माना जाता है कि हल्दी का तिलक लगाने से मन शांत रहता है और व्यक्ति को क्रोध भी कम आता है। इसलिए हल्दी का तिलक जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें… Sakat Chauth Katha: देवरानी-जेठानी की कथा के बिना अधूरा होता है सकट चौथ का व्रत, जरूर सुनें
इन राशि वालों को जरूर लगाना चाहिए हल्दी का तिलक
मिथुन राशि, सिंह राशि, धनु राशि, मकर राशि और मीन राशि के जातक हल्दी का तिलक जरूर लगाएं। अगर इन राशि के जातकों की कुंडली में गुरुदोष होगा, तो उससे छुटकारा मिल सकता है और शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 January 2024 at 09:16 IST