अपडेटेड 26 March 2025 at 17:45 IST

Tulsi: क्या आपके घर की तुलसी भी पड़ रही है काली? जानें संकेत

What does it mean when leaves turn black? मेरी तुलसी के पत्ते काले क्यों हो रहे हैं? तुलसी के काले पड़ने का क्या मतलब है? जानें...

Tulsi: क्या आपके घर की तुलसी भी पड़ रही है काली? जानें संकेत | Image: Pixabay

What does it mean when leaves turn black? हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद ही महत्वपूर्ण और पवित्र मानते हैं इसलिए इस पौधे को न केवल लोग घर लेकर आते हैं बल्कि उसकी पूजा भी करते हैं। ऐसे में कहते हैं कि कोई भी विपत्ति आती है तो सबसे पहला प्रभाव तुलसी के पौधे पर पड़ता है और तुलसी के पौधे के पत्ते काले पड़ जाते हैं। इसके अलावा तुलसी के पत्ते के काले पड़ने के पीछे कुछ कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। ऐसे में इन कारणों के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि तुलसी के पत्ते क्यों काले पड़ जाते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

मेरी तुलसी के पत्ते काले क्यों हो रहे हैं? 

  1. जब किसी व्यक्ति के घर में नकारात्मक ऊर्जा वास करती है तो इस कारण उसके घर की तुलसी के पत्ते काले पड़ सकते हैं। बता दें कि जब व्यक्ति के घर से सकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है या आध्यात्मिक अशुद्धता के कारण भी तुलसी के पत्ते काले हो सकते हैं। 
  2. इसके अलावा जब घर में पितृ दोष लगता है तब भी तुलसी के पत्ते काले पड़ सकते हैं। बता दें कि पितृ दोष तब लगता है जब किसी व्यक्ति के पितर दुखी होते हैं। ऐसे में व्यक्ति को पितृ दोष के लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  3. एक मान्यता यह भी है कि जब घर में वास्तु दोष लगता है तब भी तुलसी के पत्ते काले पड़ जाते हैं। ऐसे में व्यक्ति को सबसे पहले वास्तु दोष का निवारण करना चाहिए।
  4. कहते हैं कि यदि घर में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है तो तुलसी के पत्ते अपने ऊपर उस मुसीबत को ले लेते हैं। इस कारण उनका रंग काला पड़ जाता है या वह मुरझा जाते हैं।

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: कौन अपना कौन है पराया? चाणक्य ने बताया कैसे परखें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 17:45 IST