अपडेटेड 11 December 2025 at 23:12 IST
Surya Gochar 2025: 15 दिसंबर को ग्रहों के राजा सूर्य करेंगे गोचर, इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान
Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्यदेव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Surya Gochar 2025 : ग्रहों के राजा, आत्मा और पिता के कारक सूर्य देव का गोचर ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। दिसंबर 2025 में सूर्य देव अपनी राशि बदल रहे हैं। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, सूर्य 15 दिसंबर 2025 को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर को धनु संक्रांति के नाम से जाना जाता है, और इसके साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी।
यह गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह अवधि अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकती है। उन्हें इस दौरान विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि किन राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
सूर्य गोचर से वृषभ राशि वालों को रहना होगा सावधान
सूर्य गोचर से इस राशि के जातकों को सेहत का विशेष ध्यान रखें, खासकर नेत्र और हड्डियों से संबंधित परेशानियां आ सकती हैं। वाहन सावधानी से चलाएं। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दें और ऊं घृणि सूर्याय नम:मंत्र का जाप जरूर करें।
सूर्य गोचर से मिथुन राशि वालों का हाल
सूर्य गोचर से मिथुन राशि के जातकों को हर मामले में सावधान रहने की जरूरत है। अधिक क्रोध करने से बचें। जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं। अपनी वाणी में मधुरता लाएं और रविवार के दिन गुड़ या गेहूं का दान करें। आप माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। इस दौरान कहीं पैसों की लेन-देन करने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें - Indresh Upadhyay Wedding: मेहंदी लगाकर जया किशोरी ने उतारी इंद्रेश महाराज की बलाएं, इस फोटो ने जीत लिया सबका दिल
सूर्य गोचर से कन्या राशि वालों को होगा आर्थिक नुकसान
सूर्य गोचर से कन्या राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने की जरूरत है। माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। जमीन से जुड़े मामले में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में तनाव हो सकता है। इसलिए कोई भी काम सावधानी पूर्वक होकर करें। आप रोजाना हृदय स्तोत्र का पाठ जरूर करें। इससे आपको उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 23:12 IST