अपडेटेड 2 November 2024 at 16:55 IST
Shani Margi: नवंबर में इस दिन से शनि चलेंगे सीधी चाल, इन 3 राशियों के होंगे सभी सपने पूरे!
November का महीना 3 राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस माह में Shani Margi होंगे जिससे 3 राशियों के सभी सपने पूरे हो सकते हैं। आइए जानें...
Shani Margi In Kumbh Rashi November 2024: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सभी ग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह शनि देव (Shani Dev) को माना जाता है। इनकी उल्टी चाल जहां लोगों का नाश कर देती है, वहीं सीधी चाल लोगों के सपने पूरे करने से लेकर उनके जीवन के सभी कष्टों को दूर कर देता है। ज्योतिष (Astrology Tips) के हिसाब से शनि का मार्गी यानी सीधी चाल चलना बहुत ही शुभ होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवंबर महीने में शनि मार्गी होने जा रहे हैं, जिसका फायदा 3 राशियों को खूब मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि शनि कब मार्गी (Shani Kab Margi Honge) होंगे और किन राशियों को इसका फायदे मिलेगा?
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस साल 15 नवंबर, 2024 से शनि अपनी कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में सीधी चाल चलना शुरू करेंगे। जिसका शुभ असर 3 राशियों पर पड़ेगा। शनि के मार्गी होने से इन तीन राशियों के नए साल में सभी कष्ट दूर होंगे, करियर में ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे और नौकरी खोज रहे लोगों को अच्छा ऑफर भी मिल सकता है। इन तीन राशियों के सभी सपने पूरे हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कहीं उन राशियों में आपकी राशि (Horoscope) तो शामिल नहीं है।
शनि होंगे मार्गी, इन 3 राशियों की होगी चांदी
मेष राशि (Mesh/Aries)
शनि के मार्गी होने से मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों को जबरदस्त फायदा होने वाला है। इन्हें करियर में मनचाही सफलता मिल सकती है। कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। अगर कहें की शनि (Shani Margi) के गोचर करने से मेष राशि के जातकों का भाग्य साथ देने लगेगा, तो यह गलत नहीं होगा। कुल मिलाकर शनि का गोचर मेष राशि (Aries) वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
कर्क राशि (Kark Rashi/Cancer Zodiac Sign)
शनि का मार्गी होना कर्क राशि (Cancer Zodiac Sign) वालों के लिए किसी लॉटरी से कम साबित नहीं होगा। यह गोचर उनके कारोबार मे तेजी लाने वाला साबित होगा। वहीं जो लोग शनिदेव (Shani Dev) से संबंधित व्यापार करते हैं, जैसे, लोहा, तेल, शराब का काम, उनके लिए ये समय बहुत ही लाभकारी होगा। काम में तेजी आएगी, मुनाफा दोगुना होगा। साथ ही आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और कर्जों से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा अगर किसी को कोर्ट-कचहरी से जुड़ा विवाद चल रहा है, तो उसमें सफलता मिलने के चांस बनेंगे। लेकिन कर्क राशि (Kark Rashi) वालों को धैर्य रखने की जरूरत है सफलता जरूर मिलेगी।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
शनि का मार्गी होना कुंभ राशि (Kumbh Rashi) वालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होगा, क्योंकि शनि इसी राशि में सीधी चाल चलेंगे। ऐसे में इस दौरान इस राशि के जातकों को भाग्य (Luck) का पूरा साथ मिलेगा, आय (Income) में बढ़ोत्तरी होगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही आर्थिक लाभ की संभावना है। वहीं अगर आप नौकरी छोड़कर व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आपको सफलता मिल सकती है। कुंभ राशि (Aquarius) वालों को 15 नवंबर से साढ़ेसाती (Sadhe Saati) से मुक्ति मिलेगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 November 2024 at 16:55 IST