अपडेटेड 12 August 2024 at 19:49 IST
Sawan End Date: सावन का महीना कब समाप्त होगा? यहां से लें तिथि की जानकारी...
Sawan End Date in Hindi: यदि आप जानना चाहते हैं कि इस साल सावन का महीना कब समाप्त हो रहा है, तो जानते हैं इसके बारे में...
Sawan End Date in Hindi: सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद ही महत्व रखता है। वहीं यह महीना इस साल 22 जुलाई से शुरू हुआ था। इसकी समाप्ति की बात की जाए तो सावन की पूर्णिमा के दिन इसका समापन होगा। ऐसे में यदि आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस साल सावन का अंतिम दिन कब है तो आज का हमारा लेख आपके लिए ही है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सावन की समाप्ति कब हो रही है। पढ़ते हैं आगे…
सावन का महीना कब समाप्त होगा? (Sawan End Date)
बता दें, इस साल सावन का महीना 22 जुलाई को शुरू हुआ था। वहीं इसकी समाप्ति 19 अगस्त को हो रही है। रात 11:55 पर यह समाप्त हो जाएगा। सावन के बाद भादों का महीना शुरू हो जाएगा। बता दें कि जिस दिन सावन का महीना समाप्त हो रहा है उस दिन सोमवार है। ऐसे में आप सावन महीने के अंतिम दिन भी व्रत रख सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस साल सावन का महीना सोमवार के दिन यानी शिव जी के प्रिय दिन शुरू हुआ और सोमवार के दिन ही समाप्त समापन हो रहा है।
5 सोमवार रख सकते व्रत
बता दें इस साल सावन के महीने में 5 सोमवार के व्रत भक्तों को करने हैं। पहला सोमवार 22 जुलाई के दिन पड़ा जबकि दूसरा और तीसरा सोमवार 29 जुलाई और 5 अगस्त को मनाया गया। वहीं आने वाले 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार मनाया जाएगा और 19 अगस्त को सावन का पांचवा यानी आखिरी सोमवार मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन आप भगवान शिव व माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार व्रत रख सकते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति कर सकते हैं। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 19:49 IST