अपडेटेड 18 June 2025 at 16:43 IST

'पति से द्वेष में दूसरे पुरुष से बनाए संबंध, अब जलन से तड़प रही हूं...', महिला ने प्रेमानंद महाराज के सामने खोला राज तो क्या मिला जवाब?

Premanand Maharaj: एक विवाहित महिला ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि पति से द्वेष में दूसरे पुरुष से संबंध बनाए लेकिन अब जलन से तड़प रही हूं, मैं क्या करूं। जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?

Premanand Maharaj | Image: x

Premanand Maharaj: राधावल्लभ संप्रदाय के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की ख्याति दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनके पास जाते हैं महाराज जी उन्हें आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से उन्नति का मार्ग बताते हैं।

एकांतिक वार्ता के दौरान एक विवाहित महिला जब प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे तो उसने प्रश्न किया कि मैं पति से द्वेष में पर पुरुष के साथ संबंध बनाए लेकिन अब मैं तड़प रही हूं मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं लेकिन अब मैं क्या करूं?

दोनों पक्षों संभलने की जरूरत है- प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने कहा आज की ऐसी स्थिति बनती जा रही है कि अब पति दूसरी स्त्री से प्यार कर रहा है तो फिर पत्नी कहती है कि को हम भी तुमको दिखाती हूं, मैं दूसरे पुरुष से प्यार करती हूं। अब करें तो क्या करें? जब तक दोनों पक्ष नहीं संभलेंगे तब तक एक पक्ष को कैसे संभाल जा सकता है ?

अपने चरित्र को पवित्र रखें, उसे दूषित न करें- प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अब पत्नी देख रही है कि उसका पति उसके सामने किसी दूसरी स्त्री को लेकर घर आ रहा है तब क्या करें? ऐसी समस्याएं पड़ जाती हैं कि कुछ अच्छी बच्चियां अच्छे से चलना चाहते हैं लेकिन ऐसी स्थिति होती है कि तुम ऐसा कर रहे हो तो हम भी ऐसा करके दिखाते हैं। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि हमें अपने चरित्र को पावन रखना चाहिए, चरित्र को दूषित नहीं करना चाहिए। 

आप भगवान के शरण में हो, नाम जप करो, नाम कीर्तन करो, आगे से ऐसी गलती मत करना। अगर पति के ऐसे आचरण हैं जिनके द्वारा आपको दुख पहुंचता है तो भले आप उसे दुख को सह लेना आप गंदा आचरण ना करें। हमें तो यही लगता है आप अपने जीवन को भगवान की शरण में रखकर पवित्र रखें और हो सके अपने प्यार से पति को बस में करें, ऐसा प्यार प्रस्तुत करें के पति तुम्हारे अनुकूल हो जाए। बहुत से बिगड़े लोगों को भी स्त्री ने सुधार दिया है। 

इसे भी पढ़ें: लव हो या अरेंज, क्यों टूट रहीं शादियां? प्रेमानंद महाराज ने बताई वजह
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 16:43 IST