अपडेटेड 17 August 2024 at 19:22 IST

Raksha Bandhan: किसने बांधी थी सबसे पहले राखी? कब और कैसे हुई रक्षाबंधन की शुरुआत, जानें पौराणिक कथा

Rakhi के त्योहार को बस 2 दिन और शेष बचें है। ऐसे में इस पर्व की तैयारियां जोर-शोर से देखने को मिल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी शुरुआत कब और कहां से हुई?

कब और कैसे हुई रक्षाबंधन की शुरुआत? | Image: Freepik

Kaise Hui Raksha Bandhan Ki Shuruwat: इन दिनों घरों से लेकर मार्केट तक में भाई-बहन के प्यार और स्नेह के प्रतीक राखी के त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां बाजारों में एक से बढ़कर एक मिठाईयां और रंग-बिरंगी राखियों से पूरा मार्केट सजा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ घरों में साफ-सफाई और सजावट से लेकर कपड़ों की खरीदारी तक शुरू हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन का त्योहार कब और कैसे शुरू हुआ और पहली बार किसने किसे राखी बांधी थी? नहीं तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।  

हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार इस बार बार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह पर्व की शुरुआत कब से हुई थी। जानकारी के मुताबिक इस त्योहार की शुरुआत लगभग 6 हजार साल पहले से हुई है। इसके कई साक्ष्य भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार किसने किसे राखी बांधी थी।

सबसे पहले राखी किसने किसे राखी बांधी थी?

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाने वाला राखी के त्योहार की शुरुआत लगभग 6 हजार साल पहले हुई थी, लेकिन सबसे पहले किसे किसने राखी बांधी थी इसके पीछे कई सारी पौराणिक कथाएं और मान्यताएं जिनमें से एक राजा बलि और देवी लक्ष्मी की है। कथा के मुताबिक जब भगवान विष्णु ने वामन अवतार के रूप में राक्षस राजा बलि से तीन पग में उनका सार राज्य मांग लिया था और उन्हें पाताल लोक में निवास करने को कहा था। तब राजा बलि ने भगवान विष्णु को अपने मेहमान के रूप में पाताल लोक चलने को कहा। जिसे विष्णु जी मना नहीं कर सके, लेकिन जब लंबे समय से विष्णु भगवान अपने धाम नहीं लौटे तो लक्ष्मी जी को चिंता होने लगी।

तब नारद मुनी ने उन्हें राजा बलि को अपना भाई बनाने की सलाह दी और उनसे उपहार में विष्णु जी को मांगने को कहा। मां लक्ष्मी ने ऐसा ही किया और इस संबंध को प्रगाढ़ बनाते हुए उन्होंने राजा बलि के हाथ पर राखी यानी रक्षा सूत्र बांधा और तभी से राखी की शुरुआत हुई। हालांकि इसके अलावा भी कई और कथाएं है जिसमें बताया गया है कि सबसे पहले राखी किसने और किसे बांधी थी। 

यह भी पढ़ें… Rakhi Gift: इस रक्षाबंधन भाई को कराना चाहती हैं स्पेशल फील? तो भाई के साथ बहनें भी दें ये खास उपहार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 19:22 IST