अपडेटेड 19 August 2024 at 08:23 IST

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन आज, जान लें भाई को राखी बांधने का सही तरीका और मंत्र

Raksha Bandhan 2024: आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि किस विधि के साथ आपको भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए।

Follow :  
×

Share


रक्षाबंधन 2024 | Image: Freepik

Raksha Bandhan 2024: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार का विशेष महत्व है। आज यानी सोमवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लम्बी उम्र और अच्छे स्वस्थ्य की कामना करती है। वहीं, भाई भी राखी बंधवाने के बदले में अपनी बहन को उम्रभर उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

ऐसे में अगर आप इस दिन अपने भाई को राखी बांधने वाली हैं तो आपको भाई की कलाई पर राखी बांधने के सही तरीके के बारे में जान लेना चाहिए। इसी के साथ आपको आज राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को भी नोट कर लेना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat)

राखी बांधने के लिए सोमवार, 19 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 07 तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इस मुहूर्त के हिसाब से  भाई को राखी बांधने के लिए आपके पास लगभग 7 घंटे का समय है। इसलिए आप इस मुहूर्त के दौरान कभी भी अपने भाई को राखी बांध सकते हैं।

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने की सही विधि (Raksha Bandhan 2024 Rakhi Bandhne ki vidhi)

  • रक्षाबंधन पर राखी बांधने से पहले राखी की थाली तैयार करें।
  • आप राखी की थाली के लिए पीतल, तांबे या चांदी की थाली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब थाली या प्लेट में चंदन या कुमकुम, अक्षत्, दही, गाय के घी वाला दीपक, रक्षासूत्र या राखी और मिठाई रखें।
  • इसके बाद भाई को पूर्व दिशा की ओर मुंह कर के बैठा दें और उनके सिर पर रुमाल रखें। इसके बाद ही राखी बांधने की प्रक्रिया शुरू करें।
  • राखी बांधते समय बहन को पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके खड़ी होना है। 
  • सबसे पहले भाई को चंदन या कुमकुम से तिलक लगाएं।​ फिर अक्षत् और दही का तिलक लगाएं।
  • इसके बाद भाई के दाएं हाथ की कलाई पर राखी बांधें। राखी बांधते समय आप राखी मंत्र 'येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबलः', और 'तेन त्वामभिवध्नामि रक्षे माचल माचलः' का उच्चारण करें।
  • अब घी का दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें और मिठाई खिलाकर मुंह ​मीठा कराएं।
  • इसके बाद भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देकर उसे अपनी तरफ से उपहार या दक्षिणा दे सकता है।

राखी बांधते समय बहनें करें इस मंत्र का जाप (Rakhi Mantra)

येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः । 
तेन त्वामनुबध्नामि वृक्षे मा चल मा चल ॥

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: कब तक रहेगा भद्रा, कब से राखी बांधना करें शुरू? पूरे 7 घंटे तक है शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 08:23 IST