अपडेटेड 26 September 2024 at 19:44 IST
Indira Ekadashi 2024: 27 या 28 सितंबर कब है पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी? ये है डेट और शुभ मुहूर्त
September Ekadashi: पितृ पक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी का बेहद खास महत्व माना जाता है। आइए जानते हैं इस बार यह कब है और व्रत कब रखा जाएगा।
Kab hai indira ekadashi 2024 date: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है। वैसे तो साल में 24 और महीने में 2 बार एकादशी ( Ekadashi ) तिथि पड़ती है, लेकिन सभी का नाम और महत्व अलग-अलग होता है। साथ ही इनसे जुड़ी मान्यताएं और कथाएं भी अलग होती हैं। इन्हीं में से एक इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi ) भी है, जो बेहद खास होती है क्योंकि यह पितृ पक्ष में पड़ती है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार इंदिरा एकादशी का व्रत (Indira Ekadashi Date) कब रखा जा रहा है और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
दरअसल, हर बार की तरह ही इस बार भी एकादशी (Indira Ekadashi Date 2024) तिथि दो दिन पड़ रही है। ऐसे में काफी लोग कंफ्यूजन में हैं कि आखिर इंदिरा एकादशी का व्रत किस तारीख को रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है। ऐसे में आइए जानते हैं कि एकादशी व्रत (Kab Hai Indira Ekadashi ) कब रखा जाएगा।
कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत? (Indira Ekadashi Date)
हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाने वाला इंदिरा एकादशी का व्रत दो दिन पड़ रहा है। ऐसे में लोग इसकी डेट को लेकर कंफ्यूजन में हैं। दरअसल, पंचांग के मुताबिक इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi ) तिथि की शुरुआत 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार की दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी, जिसका समापन अगले दिन यानी 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार की दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि को मान्य मानते हुए इस साल इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi ) का व्रत 28 सितंबर दिन शनिवार को रखा जाएगा।
किस मुहूर्त में करें इंदिरा एकादशी व्रत की पूजा? (Indira Ekadashi )
पंचांग के मुताबिक इस साल इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi ) पर दो शुभ योग बन रहे हैं। पहला सिद्ध योग और दूसरा साध्य योग। वहीं जो लोग इस दिन व्रत रखेंगे वह भगवान विष्णु की पूजा सुबह के समय कर सकते हैं, क्योंकि इस समय इंद्र योग बन रहा है, जो बहुत ही शुभ माना जाता है। इंदिरा एकादशी पर पूजा का शुभ-उत्तम मुहूर्त सुबह 7 बजकर 42 मिनट से सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक है।
कब करें इंदिरा एकादशी का पारण? (Indira Ekadashi )
अगर आप इंदिरा एकादशी का व्रत रख रहे हैं, तो इसका पारण अगले दिन यानी 29 सितंबर दिन रविवार को करें। पारण का शुभ समय सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर 8 बजकर 36 मिनट तक है। इस बीच आप कभी भी पारण कर सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 19:34 IST