अपडेटेड 2 October 2025 at 15:49 IST

Papankusha Ekadashi 2025 Kab Hai: पापांकुशा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, योग और पूजा का महत्व

Papankusha Ekadashi 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। अब ऐसे में इस साल पापांकुशा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Papankusha Ekadashi 2025 Kab Hai | Image: Freepik

Papankusha Ekadashi 2025 Kab Hai: सनातन धर्म में सभी एकादशी तिथियों का विशेष विधान है। वहीं साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन व्रत रखने से और पूजा-पाठ करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। हिंदू पंचांग के हिसाब से आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन पापांकुशा एकादशी का व्रत रख जाएगा। 

वहीं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने की मान्यता है। इतना ही नहीं, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग बन रहा है। ऐसा कहा जाता है कि पापांकुशा एकादशी का व्रत रखे से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। 

अब ऐसे में इस साल पापांकुशा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है? आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद त्रिपाठी से जानते हैं।

पापांकुशा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? 

इस साल पापांकुशा एकादशी का व्रत 03 अक्तूबर को रखा जाएगा। इस एकादशी तिथि का आरंभ आज यानी कि 2 अक्तूबर को शाम 07 बजकर 10 मिनट से एकादशी तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 3 अक्तूबर को शाम 06 बजकर 32 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के आधार पर एकादशी तिथि का व्रत 03 अक्तूबर को रखा जाएगा।

पापांकुशा एकादशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है? 

पापांकुशा एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक है। 
एकादशी तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है।

ये भी पढ़ें - गरबा में अंडा फेंकने का विवाद गहराया, मोहसिन खान को गिरफ्तार करने की मांग तेज, पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया

पापांकुशा एकादशी के दिन बन रहे हैं शुभ योग 

इस साल पापांकुशा एकादशी के दिन दो शुभ बनने जा रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बनने जा रहा है। ये दोनों योग सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 34 मिनट तक है।

पापांकुशा एकादशी के दिन पूजा का महत्व क्या है? 

पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही श्रीहरि की कृपा बनी रहती है। इस दिन पूजा-पाठ करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 2 October 2025 at 15:49 IST