अपडेटेड 21 January 2024 at 10:59 IST

Ekadashi के दिन चावल ही नहीं इन चीजों का भी नहीं करना चाहिए सेवन; हो सकते हैं पाप के भागी

Ekadashi का बेहद खास महत्व माना जाता है। इस दिन कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है, जिसमें खाने को लेकर भी कुछ नियम शामिल है।

एकादशी पर नहीं खानी चाहिए ये चीजें | Image: instagram

Ekadashi Par Kya Nahi Khana Chahiye: भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है, लेकिन एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) को करने से पहले कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना होता है। इस व्रत में कुछ चीजों को खाने की मनाही होती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

दरअसल, पौष माह के शुक्ल पक्ष यानी 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को पहली पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) का व्रत रखा जाएगा। इस दिन का बेहद खास महत्व होता है। ऐसे में इस दिन किन-किन चीजों को खाने की मनाही होती है, इसके बारे में जानकारी होता बेहद जरूरी है, नहीं तो आप पाप के भागी हो सकते हैं।

एकादशी के दिन किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?

चावल
यह बात तो लगभग सभी लोग जानते हैं कि एकादशी (Ekadashi) के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से व्यक्ति अगले जन्म में रेंगने वाले कीड़े के रूप में जन्म पाता है।

तामसिक भोजन
एकादशी के दिन मांसाहार तो भूलकर भी नहीं खाया जाता। साथ ही इस दिन लहसुन-प्याज और गर्म मसालों से बनी चीजें भी नहीं खानी चाहिए। कहते हैं ऐसी चीजें खाने से शरीर में उत्तेजना बढ़ती है और मन ईश्वर भक्ति में नहीं लगता।

यह भी पढ़ें… शनि की क्रूर दृष्टि से जीवन का हो गया है बुरा हाल, करें ये उपाय; जाग उठेगी किस्मत

बैंगन
शास्त्रों में एकादशी के दिन बैंगन खाने की मनाही है। कहते हैं एकादशी और द्वादशी तिथि में बैंगन खाना अशुभ फलदायी होता है।

सेम
ब्रह्मवैवर्त पुराण के ब्रह्मखंड में में कहा गया है कि एकादशी (Ekadashi Vrat Niyam) के दिन सेम नहीं नहीं खाना चाह‌िए, क्योंकि इस दिन इसका सेवन करना आपकी संतान के लिए हानिकारक हो सकता है। 

यह भी पढ़ें… Putrada Ekadashi: किस दिन रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 January 2024 at 16:09 IST