अपडेटेड 29 May 2025 at 15:39 IST
Nirjala Ekadashi Kab Hai: 5 या 6 जून... कब है निर्जला एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त
Nirjala Ekadashi Kab Hai 2025: इस साल यानी 2025 में निर्जला एकादशी कब मनाई जा रही है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Nirjala Ekadashi Kab Hai 2025: सनातन धर्म में ज्येष्ठ के महीने को बेहद ही खास और पवित्र महीना मानते हैं। ऐसे में इस महीने की ऐसे त्योहार आते हैं जो पूजनीय हैं। उन्हीं त्योहारों में से एक है निर्जला एकादशी। एकादशियां भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं। निर्जला एकादशी बेहद ही महत्वपूर्ण एकादशियों में से एक है। ऐसे में इस दिन भक्तजन बिना पानी पिए 24 घंटे का उपवास रखते हैं। लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस साल निर्जला एकादशी कब मनाई जा रही है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल यानी 2025 में निर्जला एकादशी कब मनाई जा रही है। पढ़ते हैं आगे...
कब है निर्जला एकादशी?
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी निर्जला एकादशी ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी के अगले दिन मनाई जाएगी। वहीं अगर आपको पारण का दिन जानना है तो ऐसे में आप द्वादशी तिथि को पारण कर सकते हैं। मुख्य बात ये है कि इस व्रत के दौरान निर्जला एकादशी तिथि के सूर्योदय से लेकर द्वादशी तिथि के सूर्योदय होने तक व्यक्ति अन्न और जल ग्रहण नहीं करता है।
निर्जला एकादशी तिथि की शुरुआत और समापन
निर्जला एकादशी तिथि की शुरुआत: 06 जून की रात 02 बजकर 15 मिनट पर शुरु होगी।
निर्जला एकादशी तिथि की समापन: 07 जून को सुबह 04 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी।
बता दें कि सनातन धर्म के मुताबित, उदयातिथि के अनुसार गणना होती है। ऐसे में 06 जून को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। हालांकि, वैष्णव जन के मुताबिक, 07 जून को निर्जला एकादशी का पर्व मनाई जा रही है। इस साल निर्जला एकादशी के खास मौके पर भद्रावास और वरीयान योग का बेहद दुर्लभ संयोग है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 15:39 IST