अपडेटेड 19 December 2023 at 10:58 IST
Mangalwar Upay: हर काम में मिल रही है असफलता? मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय, बन जाएंगे सारे काम
Mangalwar Ke Upay: अगर आपको हर काम में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको मंगलवार के दिन ये उपाय करने चाहिए।
Mangalwar Ke Upay: सनातन धर्म के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। जिस तरह से सोमवार के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा की जाती है उसी तरह से मंगलवार (Tuesday) के दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की आराधना किए जाने का प्रावधान है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- बिगड़ रहे हैं सारे काम?
- मंगलवार को करें ये उपाय
- हनुमान जी का मिलेगा आशीर्वाद
मंगलवार के दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। इतना ही नहीं अगर आप लम्बे समय से किसी परेशानी, कलह-क्लेश, आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो आपको मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन आपको किस तरह के उपाय करने चाहिए।
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
- भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहले सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें।
- मंगलवार के दिन भगवा रंग के वस्त्र धारण करें। ये रंग काफी शुभ माना जाता है।
- मंदिर जाकर भगवान हनुमान जी की पूजा करें।
- पूजा के पश्चात हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं।
- अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको लगातार 20 मंगलवार तक हनुमान जी की पूजा करनी है।
- इसके अलावा मंगलवार के दिन आपको बजरंग बाण का पाठ करना है। ये बेहद शुभ माना जाता है। इसका पाठ करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
- आप मंगलवार के दिन सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर इसके लेप को हनुमान जी की मूर्ति पर लगाएं, इससे भगवान हनुमान खुश होंगे।
- मंगलवार को हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने के साथ 'ऊँ हं हनुमते नमः' का जाप करें।
- मंगलवार के दिन मसूर की दाल, लाल गुलाब या कोई अन्य लाल फूल, तांबा आदि का दान करना शुभ माना जाता है।
- इस दिन मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान: निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी में संगठनात्मक चुनाव पर फैसला सुरक्षित रखा
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 December 2023 at 07:07 IST