अपडेटेड 1 July 2024 at 19:38 IST
मंगल दोष से चाहिए छुटकारा, तो मंगलवार को लगाएं ये पेड़; ग्रह शांति के साथ मनोकामना भी होंगी पूरी!
ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या का समाधान बताया गया है। वहीं अगर कोई व्यक्ति मंगल दोष से परेशान है, तो उसके लिए भी कुछ उपाय हैं। इसे करने से ग्रह शांत होंगे।
Vastu Tips For Mangal Dosh: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बहुत ही खास महत्व माना जाता है, क्योंकि इसके जरिए व्यक्ति के जीवन में आने वाली कई समस्याओं का समाधान मिल जाता है। ठीक उसी तरह से मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए भी ज्योतिष शास्त्र में एक बेहद ही आसान उपाय बताया गया है, जिसे करके आप मंगल दोष से तो छुटकारा पा ही सकते हैं, साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी हो सकती है।
यह बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि हिंदू धर्म में कुछ पौधों को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है, लेकिन शायद ही कोई जानता है कि इन पौधों से ग्रहों को शांत भी किया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति मंगल दोष से परेशान है, तो उसे कुछ पौधों को मंगलवार के दिन लगाना चाहिए। ऐसा करने पर पर उसे मंगल दोष से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही उसकी मनोकामना भी पूरी होगी। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से पेड़ हैं।
मंगलवार के दिन लगाएं ये पौधे मंगल दोष से मिलेगा छुटकारा
बरगद का पेड़
हिंदू धर्म में बेहद शुभ और पवित्र माने जाने वाले बरगद के पेड़ में त्रिदेवों का वास होता है। इसलिए मंगलवार के दिन इस पेड़ को लगाने से कुंडली में स्थित मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और साथ बी व्यक्ति को जीवन में आ रही सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। बस इस एक पेड़ को लगाने से जीवन में सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होने लगती है।
पीपल का पेड़
पीपल के पेड़ को भगवान विष्णु का निवास स्थान माना जाता है। वहीं यह पेड़ हनुमान जी को भी अतिप्रिय है। ऐसे में मंगलवार के दिन पीपल का पेड़ लगाने से पुण्य मिलता है और पापों का नाथ होता है। वहीं पीपल के पेड़ की पूजा करने से ग्रह शांत होते हैं और कुंडली में ग्रहों का शुभ प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार को पीपल का पेड़ लगाने से ना सिर्फ ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है बल्कि मनवांछित फलों की भी प्राप्ति होती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 19:38 IST