अपडेटेड 30 December 2025 at 21:28 IST

New Year 2026 Weekly Love Mulank: नए साल पर पार्टनर के साथ बढ़ेंगी नजदीकियां या लौटकर आएगा खोया प्यार? क्या कहता है इस हफ्ते का मूलांक

Weekly Mulank Tips In Hindi: नया साल 2026 का यह हफ्ता प्यार में साफ बातचीत, छोटे प्रयास और सच्ची भावनाओं का है। चाहे आप सिंगल हों या रिलेशनशिप में, दिल से की गई एक छोटी पहल भी रिश्तों में बड़ी नजदीकी ला सकती है।

नववर्ष 2026 लव मूलांक | Image: Meta AI

Numerology Tips In Hindi: नया साल 2026 रिश्तों में नई उम्मीदें, सुलह और नजदीकियों के मौके लेकर आया है। अंकज्योतिष के अनुसार, आपका मूलांक इस हफ्ते आपके प्रेम जीवन की दिशा तय करता है। ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते में आपका रिलेशनशिप कैसा रहने वाला है। तो आइए जानते हैं, नए साल के इस हफ्ते लव लाइफ में आपके लिए क्या खास है।

मूलांक 1 (1, 10, 19, 28)

इस हफ्ते भावनाएं तेज रहेंगी और मौके भी जल्दी मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी को साफ-साफ मिलने का प्रस्ताव दें। बीच हफ्ते में अगर जवाब देर से मिले तो दबाव न बनाएं, शांति से बात करें।

  • सिंगल: जिस इंसान के बारे में सोचते रहते हैं, उसे एक ईमानदार मैसेज करें।
  • कपल: छोटा लेकिन पक्का डेट प्लान करें।
  • लव टिप: सीधे शब्दों में मन की बात सामने रखें।

मूलांक 2 (2, 11, 20, 29)

आपकी कोमलता ही आपकी खूबसूरती है। बातों को ध्यान से सुनें, सामने वाला खुद को समझा हुआ महसूस करेगा। गलतफहमियां भावनाओं से सुलझेंगी, तर्क से नहीं।

  • सिंगल: दोस्त या सोशल सर्कल के जरिए बात आगे बढ़ेगी।
  • कपल: साथ में खाना, हंसी और थोड़ा समय तय करें।
  • लव टिप: अपने पार्टनर को प्यार भरा मैसेज करना न भूलें।

मूलांक 3 (3, 12, 21, 30)

इस हफ्ते प्यार में रंग और मस्ती लौटेगी। कोई प्लेलिस्ट, फनी मैसेज या तस्वीर शेयर करें। फ्लर्टिंग मजाक तरीके से करें और बाहरी दिखावा करने से बचाव करें। 

  • सिंगल: आपकी अलग पहचान ही आकर्षण बनेगी।
  • कपल: पुराने इनसाइड जोक्स और फोन-फ्री टाइम प्लान करें।
  • लव टिप: बातचीत के अंत में अगली मुलाकात तय करें।

मूलांक 4 (4, 13, 22, 31)

आपकी स्थिरता इस हफ्ते सबसे बड़ी ताकत है। समय पर पहुंचना और वादे निभाना रिश्ते को मजबूत बनाएगा। पैसों या जिम्मेदारियों पर शांति से बात करें।

  • सिंगल: आपकी भरोसेमंद छवि सही साथी को खींचेगी।
  • कपल: घर या रिश्ते की कोई छोटी समस्या मिलकर ठीक करें।
  • लव टिप: एक दूसरे को समझने के लिए आपस में बातचीत करें।

मूलांक 5 (5, 14, 23)

हल्के और फ्लेक्सिबल प्लान आपको सबसे ज्यादा सूट करेंगे। अचानक चाय या छोटा आउटिंग प्लान बन सकता है। ज्यादा मैसेजिंग करने से बचें।

  • सिंगल: छोटा, सच्चा आमंत्रण असरदार रहेगा।
  • कपल: रूटीन में बदलाव लाएं, नई जगह या नया रोल आज़माएं।
  • लव टिप: मस्ती के साथ-साथ आपस में एक साफ सीमा तय रखें।

मूलांक 6 (6, 15, 24)

दिल से प्यार करें, लेकिन सीमाएं साफ रखें। तारीफ से शुरुआत करें, बात आसानी से बनेगी। खूबसूरत और सुकूनभरा डेट प्लान करें।

  • सिंगल: अपनापन और एक सच्चा सवाल काफी है।
  • कपल: साझा जगह को सहेजें, प्यार अपने आप बढ़ेगा।
  • लव टिप: इशारे देने के जगह पर अपनी जरूरतों को साफतौर से सामने रखें।

मूलांक 7 (7, 16, 25)

शांति और गहराई आपका आकर्षण है। अकेले समय को महत्व दें। कम लेकिन अर्थपूर्ण बातचीत रिश्ते को मजबूत करेगी।

  • सिंगल: कम लोगों से, लेकिन गहरी बात करें।
  • कपल: पार्टनर के साथ बातचीत करके आपस में समय बिताएं। 
  • लव टिप: ध्यान रहे कि जिज्ञासा दूरी को कम करती है।

मूलांक 8 (8, 17, 26)

आत्मविश्वास के साथ संवेदनशीलता दिखाएं। पार्टनर के साथ साफ सीमाएं तय करें। ऐसा करने सम्मान और आकर्षण दोनों बढ़ेंगे।

  • सिंगल: अपनी काबिलियत दिखाएं, लेकिन हल्कापन बनाए रखें।
  • कपल: पार्टनर को ध्यान में रखकर ही भविष्य की प्लानिंग करें। 
  • लव टिप: सामने वाले की एक खासियत खुलकर सराहें।

मूलांक 9 (9, 18, 27)

यह हफ्ता हीलिंग और क्लोजर का है। पुराने बोझ छोड़कर अपने जीवन में आगे बढ़ने का बिल्कुल सही समाय है। ईमानदारी आपके प्यार को नया रास्ता देगी।

  • सिंगल: इस समय आप वही चुनें जो मन को शांति दे।
  • कपल: पुराने झगड़ों को छोड़कर छोटा सेलिब्रेशन करें।
  • लव टिप: जो बात कहने से डरते हैं, उसे प्यार से कह दें।

 

यह जरूर पढ़ें: Lucky Mulank: इस मूलांक की लड़कियों के पास होता है बेशुमार पैसा, लव लाइफ में भी नहीं होती किसी चीज की कमी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 21:28 IST