अपडेटेड 26 January 2026 at 21:37 IST
Love Mulank: इन मूलांक के जातकों को बरतनी होगी सावधानी, वरना टूट सकता है दिल, मूलांक से जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा पार्टनर के साथ रिश्ता
Numerology Tips For Couples: अंक ज्योतिष में मूलांक का हमारे स्वभाव, रिश्तों और भावनाओं पर गहरा असर माना जाता है। यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए कई नए संकेत लेकर आ रहा है। कहीं रिश्तों में मिठास बढ़ेगी तो कहीं आत्मचिंतन जरूरी रहेगा।
Love Mulank Weekly 26 January To 1 February 2026: न्यूमरोलॉजी के अनुसार आपका मूलांक आपके स्वभाव और रिश्तों पर गहरा असर डालता है। 26 जनवरी से 1 फरवरी 2026 का यह सप्ताह किसी के लिए नई शुरुआत लेकर आ रहा है, तो किसी के लिए रिश्ते को समझने और संभालने का मौका। ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते में आपका रिलेशनशिप कैसा रहने वाला है। तो आइए जानते हैं, इस हफ्ते लव लाइफ में आपके लिए क्या खास है।
मूलांक 1
इस हफ्ते प्यार में पहल आपकी ओर से होगी, लेकिन नरमी के साथ पेश आए। हफ्ते की शुरुआत में कोई छोटा और सादा प्लान बनाएं और उसे निभाएं। बीच में सामने वाले का लेट रिस्पांस आपको बेचैन कर सकता है, लेकिन एक सच्ची और साफ बात रिश्ते को संभाल लेगी। गुरुवार को दिल से जुड़ा कोई छोटा सा इशारा खास असर डालेगा।
लव टिप: इस हफ्ते खुद से प्यार करें, कुछ वक्त अकेले बिताएं और अपने दिल की सुनें।
मूलांक 2
आपकी समझदारी और अपनापन इस हफ्ते लोगों को आपकी ओर खींचेगा। हफ्ते की शुरुआत में सलाह देने से पहले सामने वाले की बात समझना जरूरी होगा। बीच में हल्की-सी गलतफहमी हो सकती है, जो प्यार भरे भरोसे से दूर हो जाएगी। वीकेंड पर रिश्तों में गहराई आ सकती है।
लव टिप: अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाने के लिए मैसेज भेज सकते हैं।
मूलांक 3
इस सप्ताह आपकी बातें और हंसी रिश्तों में रंग भरेंगी। हफ्ते की शुरुआत में कुछ क्रिएटिव शेयर करे, जैसे कोई फोटो, गाना या मजेदार बात। बीच में ध्यान भटक सकता है, ऐसे में एक व्यक्ति पर फोकस करें। हफ्ते के अंत में एक सच्ची बात रिश्ते को आगे बढ़ाएगी।
लव टिप: किसी अच्छी बातचीत को आगे की मुलाकात या कॉल के साथ खत्म करें।
मूलांक 4
इस हफ्ते भरोसा और स्थिरता ही आपकी ताकत है। समय पर पहुंचना और वादे निभाना रिश्ते को मजबूत करेगा। बीच में कोई जरूरी बातचीत हो सकती है, जिसे प्यार से करें। थोड़ा सा सहज होना भी सीखें।
लव टिप: शांत मन से साथ एक-दूसरे को समझें और अपनी बात को आगे रखें।
मूलांक 5
इस हफ्ते जोश और मस्ती आपके रिश्ते को खास बनाएगी। अचानक कॉल या चाय का न्योता अच्छा असर डालेगा। बीच में थोड़ा स्पेस देना भी जरूरी होगा। वीकेंड पर कोई छोटा सा एडवेंचर रिश्ते में जान डाल देगा।
लव टिप: मस्ती करने के साथ-साथ एक सीमा तय करें, ताकि प्यार संतुलित बना रहे।
मूलांक 6
इस सप्ताह प्यार में देने से पहले संतुलन जरूरी है। हफ्ते की शुरुआत में धन्यवाद और सराहना रिश्तों को नरम बनाएगी। जरूरत से ज्यादा देने से बचें। वीकेंड पर छोटे-छोटे प्यार भरे रिवाज रिश्ते को मजबूत करेंगे।
लव टिप: आप जो भी चाहते हैं उसे साफतौर से अपने पार्टनर के आगे रखें।
मूलांक 7
इस हफ्ते आपकी शांति ही आपकी सबसे बड़ी खूबी है। शुरुआत में खुद को थोड़ा समय दें। बीच में एक गहरा और सच्चा मैसेज काफी होगा। ज्यादा बातें नहीं, बल्कि गहराई रिश्ते को मजबूत करेगी।
लव टिप: सवाल करने के बजाय सामने वाले की भावनाएं समझने की कोशिश करें।
मूलांक 8
इस हफ्ते आपकी जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्वभाव लोगों को आकर्षित करेगा। पार्टनर के साथ जो प्लान बनाएं, उसे जरूर निभाएं। बीच में सीमाएं तय करना जरूरी होगा। वीकेंड पर काम से दूरी बनाकर रिश्ते को समय दें।
लव टिप: इस हफ्ते अपने पार्टनर की किसी खूबी की खुलकर तारीफ करें।
मूलांक 9
इस सप्ताह भावनाएं गहरी रहेंगी। हफ्ते की शुरुआत में किसी पुराने भावनात्मक बोझ को छोड़ना जरूरी होगा। बीच में सच्चाई बोलने से रिश्ते साफ होंगे। वीकेंड पर प्यार शांति और अपनापन लेकर आएगा।
लव टिप: पार्टनर को दिल में दबी बात सीधे और साफ शब्दों में कह दें। ऐसा करने से रिश्ता मजबूत होगा।
यह सप्ताह प्यार में जल्दबाजी नहीं, बल्कि समझ, सच्चाई और भावनात्मक संतुलन का है। जब आप खुद से जुड़ते हैं, तभी रिश्ते भी गहराते हैं और तभी आप अपने पार्टनर को भी खुश रख सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 21:37 IST