अपडेटेड 15 June 2024 at 09:40 IST
Kainchi Dham: कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस आज, बाबा के दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब
Kainchi Dham: आज कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस है। जिस कारण लोग भारी संख्या में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुंच रहे हैं।
Kainchi Dham: विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर का आज 60वां स्थापना दिवस है। हर साल कैंची धाम का स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाता है। इस दिन यहां विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करते हैं।
कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। वहीं, शनिवार तड़के से ही नीब करौरी बाबा के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्त भारी संख्या में बाबा के दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुंच रहे हैं।
वहीं, सुबह 5.30 बजे कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें भोग लगाया गया। इसके बाद यहां मालपुए के प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सभी लोग बाबा की भक्ति में लीन नजर आए। कैंची धाम बाबा के जयकारों से गूंजने लगा। यहां भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही है।
मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि बाबा को भोग लगाने के साथ कैंची धाम में मेला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि रात 9 बजे तक मालपुए का प्रसाद बांटा जाएगा। उनका कहना है कि इस बार लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुंच सकते हैं। वहीं, खबर लिखे जाने तक लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद लेकर लौट चुके हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 09:40 IST