अपडेटेड 19 February 2024 at 17:09 IST

Jaya Ekadashi 2024: कल रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Jaya Ekadashi का व्रत कल यानी 20 फरवरी 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि पूजा विधि और शुभ मुहूर्त क्या है।

जया एकादशी व्रत पूजा विधि | Image: Freepik

Jaya Ekadashi 2024 Puja Vidhi: साल में 12 और महीने में 2 बार पड़ने वाली सभी एकादशियों का नाम और महत्व अलग-अलग होता है। इन्हीं में से एक जया एकादशी भी है। यह माह महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ता है। इस दिन विधिवत रुप से जगत के पालन हार श्रीहरि विष्णु की पूजा और उपासना की जाती है।

जया एकाशी तिथि (Jaya Ekadashi Date) का आरंभ 19 फरवरी की सुबह 8 बजकर 49 मिनट से हो चुका है, जो अगले दिन यानी 20 फरवरी दिन मंगलवार की सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक इस बार यह व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा।

क्यों रखा जाता है जया एकादशी का व्रत (Jaya Ekadashi Vrat)?

पद्म पुराण में जिक्र किया गया है कि जया एकादशी व्रत करने से हर तरह के पाप और अधम योनि से मुक्ति मिलती है। साथ ही साधक को जीवन में सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख मिलते हैं। मान्यता है कि Jaya Ekadashi व्रत करने से करने के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है, लेकिन ध्यान रहे कि इस व्रत (Vrat) को नियमों का पालन करते हुए करना चाहिए।

Jaya Ekadashi पूजा विधि (Puja Vidhi)

  • एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर घर के मंदिर की सफाई करें। फिर नहाधोकर विष्णु जी का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • अब मंदिर में एक साफ चौकी पर विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करें। 
  • फिर फल, फूल, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित करें। 
  • इसके बाद पंचामृत में तुलसी की पत्ती डालकर भोग लगाएं।
  • आखिरी में विष्णुजी की आरती उतारें और फिर दिनभर फलाहार व्रत रखें। 
  • फिर अगले दिन पारण के शुभ मुहूर्त में भोजन ग्रहण करें।

यह भी पढ़ें… Astrology: घर की इस दिशा को माना जाता है राहु-केतु का स्थान, भूलकर भी नहीं रखना चाहिए ये सामान

Jaya Ekadashi पूजा मुहूर्त (Puja Muhurat)

इस दिन सुबह 8 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है।

यह भी पढ़ें… रात में सोने से पहले पुरुषों को पीना चाहिए सौंफ वाला दूध, होते हैं कई फायदे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 16:18 IST