अपडेटेड 15 August 2025 at 08:41 IST
PM Modi Turban: 15 अगस्त पर पीएम मोदी का केसरिया साफा बना चर्चा का विषय, ज्योतिष में है इस रंग का विशेष महत्व
Independence Day 2025 PM Modi Turban: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने खास पहनावे को लेकर चर्चा में रहे। इस साल उन्होंने 15 अगस्त की सुबह लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए केसरिया रंग का साफा पहना है जो न केवल देखने में आकर्षक था बल्कि उसके पीछे गहरी सांस्कृतिक और ज्योतिषीय भावना भी जुड़ी हुई है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Independence Day 2025 PM Modi Turban: हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा चर्चा का विषय बन गया है। इस बार उन्होंने सफेद कुर्ते-पायजामे के साथ केसरिया रंग का साफा पहना है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लाल, हरे, नीले या गुलाबी रंगों के बाद इस बार पीएम मोदी का गहराई से चुना गया केसरिया साफा,सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि एक गहरा प्रतीक भी माना जा रहा है।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के पहनावे का हर रंग अक्सर कुछ कहता है और इस बार केसरिया साफा कई मायनों में खास रहा है। आइए इस लेख में विस्तार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केसरिया रंग के साफा के ज्योतिष महत्व के बार में जानते हैं।
पीएम मोदी के केसरिया रंग के साफा का ज्योतिष महत्व?
हमारी भारतीय संस्कृति और ज्योतिष शास्त्र में केसरिया रंग को त्याग, वीरता, आत्मबल, और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक माना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में यह रंग सूर्य और अग्नि से जुड़ा हुआ है, जो शक्ति और तेज का प्रतिनिधित्व करता है।
यही नहीं,यह रंग ऊर्जा, समर्पण और नेतृत्व की भावना को भी दर्शाता है। जो किसी भी राष्ट्र नेता के गुणों में शामिल होने चाहिए। केसरिया साफा पहनकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को यह संदेश देने की कोशिश की है कि आज का भारत साहस,आत्मबल और बदलाव के पथ पर अग्रसर है।
पीएम मोदी की पगड़ी में छिपा है खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे में हमेशा एक खास संदेश छिपा होता है। पिछले सालों में उन्होंने विभिन्न रंगों की पगड़ियां पहनकर अलग-अलग भावनाओं और संदेशों को जनता तक पहुंचाया है। केसरिया साफा पहनना इस बात का संकेत है कि भारत अब बदलाव, आत्मबल और रचनात्मक ऊर्जा के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री की यह साफा युवाओं को खास तौर से प्रेरित कर रहा है कि वह उज्जवल भविष्य के लिए निडर होकर आगे बढ़ें।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 08:26 IST