अपडेटेड 15 March 2025 at 14:58 IST

Holi Bhai Dooj 2025 Wishes: 'दुआ है कि हर दिन हो भाई दूज सा'... होली भाई दूज पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Holi Bhai Dooj 2025: आइए जानते हैं कि होली भाई दूज 15 या 16, किस तारीख को मनाया जाएगा।

Follow :  
×

Share


भाई दूज | Image: Pinterest

Holi Bhai Dooj 2025: पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। भाई और बहनों के लिए ये त्योहार एक अटूट रिश्ते में प्रेम को बांधकर रखने का त्योहार है। इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करती हैं।

इस साल ये त्योहार 16 मार्च को मनाया जाने वाला है। ऐसे में अगर आप भी अपने भाई बहन को इस त्योहार की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप यहां दी गई इन खास शायरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

होली भाई दूज के लिए शुभकामना संदेश (Holi Bhai Dooj wishes)

तेरे साथ हो हर पल खुशी का उत्सव,
हर दुख और ग़म से दूर रहे तेरा मन,
भाई दूज पर हो ये दुआ हमारी,
तेरी जिंदगी हो रंगीन, जैसे होली का ग़म।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

रंगों में सजे हर एक ख्वाब तुम्हारा,
भाई दूज पर खुशियाँ हो हमेशा तुम्हारा,
मेरे दुआओं से हो हमेशा तुम्हारी राह रोशन,
सफलता से भरी हो तुम्हारी दुनिया का हर एक कोना।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

तेरी आँखों में हो बस हंसी का असर,
तुम हमेशा सजे रहो सुख और समृद्धि के रंगों से,
भाई दूज पर हो ये दुआ मेरी,
खुश रहो तुम सदा, प्यार से भरी हो जिंदगी।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

प्यार और सुकून हो तेरे जीवन में बसा,
भाई दूज पर हो तुझसे हर ग़म दूर और पास खुशियाँ,
मेरे दिल से तुझें मिले हमेशा खुशियाँ,
रंगों से सजी हो तेरी दुनिया की राहें।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

रंग-बिरंगे हो जीवन के पल,
तेरे हर दुख से दूर हो ग़म के हलचल,
भाई दूज पर हो सदा तेरे पास प्यार,
खुश रहो तुम हमेशा, यही है हमारा संसार।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

रंगों की तरह खिल उठे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भरी हो हर एक सवेरा तुम्हारा,
भाई दूज पर हो दुआ हमारी यही,
तुम्हारी ज़िंदगी में रहे बस प्यार का तेरा।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

रंगों से रंगी हो जिंदगी तुम्हारी,
खुशियों से भरी हो सारी क़िस्तें तुम्हारी,
दुआ है कि हर दिन हो भाई दूज सा,
जहाँ प्यार और सुख हो हमेशा तुम्हारी।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

रंगों से रंगे हों हर एक ख्वाब तुम्हारा,
सपनों में हो सिर्फ खुशियों का संसार तुम्हारा,
भाई दूज पर हो सदा साथ हमारा,
खुश रहो तुम हमेशा, यही है दुआ हमारी।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

रंगों का त्यौहार हो या भाई दूज का दिन,
हमेशा रहे खुशियों का तुम्हारे जीवन में चमन,
तेरे हर कदम पर हो सफलता की रोशनी,
दुआ है मेरी, खुश रहो तुम सदा इसी तरह।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

तेरे चेहरे पर हो सदा मुस्कान,
तेरी राहों में हो हमेशा खुशियों की पहचान,
भाई दूज पर हो ये दुआ हमारी,
तुम्हारी ज़िंदगी हो हमेशा प्यार से भरी।
होली भाई दूज की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: Holi Bhai Dooj 2025: भाई को लंबी आयु का वरदान चाहिए तो करें ये उपाय, जानिए शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 14:58 IST