अपडेटेड 19 October 2025 at 11:08 IST
Happy Choti Diwali 2025 Wishes: रूप चौदस पर अपनों को बांटें खुशियों की रोशनी, भेजें ये 10 दिल छूने वाली शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2025 Wishes: छोटी दिवाली पर अपनों को खुशियों की रोशनी बांटें। ये 10 दिल छूने वाले संदेशों को भेजकर दें शुभकामनाएं।
Happy Choti Diwali 2025 Wishes: आज, 19 अक्टूबर 2025 को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली मनाई जा रही है। इसे धनतेरस के अगले दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार को काली चौदस और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन घरों में दीप जलाए जाते हैं और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। लोग इस दिन अपनों को शुभकामनाएं भेजते हैं, दीपक सजाते हैं और अपने घरों को रोशनी से भर देते हैं।
आज मनाएं छोटी दिवाली की खुशियां
जहां कल यानी 20 अक्टूबर को देशभर में दीपावली के त्योहार को मनाया जाएगा, वहीं आज छोटी दिवाली की रौनक हर घर में देखने को मिल रही है। लोग इस मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज भेजकर अपने रिश्तों में प्यार और मिठास बांट रहे हैं।
दिलों में उजियारा हो
हर घर में खुशियों का सितारा हो
Happy Choti Diwali 2025
छोटी दिवाली आए ढेरों खुशियां दे जाए,
हर चेहरे पर आज दिन भर मुस्कान सजाए।
Happy Choti Diwali 2025
रोशन हो जाएं आपके जीवन का हर एक कोना,
छोटी दिवाली पर तुम सबसे ज्यादा खुश होना।
Happy Choti Diwali 2025
दीए की रोशनी में प्यार झिलमिलाए,
छोटी दिवाली पर सबका दिल मुस्कुराए।
Happy Choti Diwali 2025
रोशनी से भर जाए आपका हर दिन,
दुनिया है फीकी आपकी मुस्कान के बिन।
Happy Choti Diwali 2025
हर रात सजे उजाले का मेला,
छोटी दिवाली आज दे खुशियों का रेला।
Happy Choti Diwali 2025
खुशहाली का आज मिलकर दीप जलाओ,
गमों को आज खुद से दूर भगाओ।
Happy Choti Diwali 2025
छोटी दिवाली का प्यारा त्योहार,
लाया है अपने संग खुशियां अपार।
Happy Choti Diwali 2025
घर-आंगन महके, दीप दमकें,
आज रिश्ते खिलें जैसे फूल चमकें।
Happy Choti Diwali 2025
हर कोना रोशन, हर मन प्यारा,
छोटी दिवाली आपकी मुबारक हमारा।
Happy Choti Diwali 2025
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 11:08 IST