अपडेटेड 29 July 2024 at 16:06 IST

Hanumana: हनुमान जी पर क्यों चुटकी भर चढ़ाई जाती है ये चीज? पीछे छिपी है ये कथा

Orange Sindoor for hanuman: हनुमान जी पर सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है? इसके पीछे एक कथा प्रचलित है, जानते हैं इस कथा के बारे में...

हनुमान जी पर क्यों चुटकी भर चढ़ाई जाती है ये चीज? | Image: Hanuman Jayanti

Why orange sindoor offering to lord hanuman: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हम ना जानें कौन-कौन से नियम अपनाते हैं। वहीं हनुमान जी पर कुछ ऐसी चीजें चढ़ाते हैं, जिससे हनुमान जी जल्दी खुश होते हैं। बता दें कि आज हम बात कर रहे हैं ऑरेंज सिंदूर यानी नारंगी सिंदूर की। हनुमान जी पर नारंगी सिंदूर चढ़ाया जाता है, जिससे वो जल्दी प्रसन्न होते हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारंगी सिंदूर क्यों हनुमान जी को चढ़ाते हैं? अगर नहीं, तो बता दें कि इसके पीछे कथा प्रचलित है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हनुमान जी पर ऑरेंज सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है? पढ़ते हैं आगे… 

हनुमान जी पर चढ़ाई जाती है ये चीज?

पौराणिक कथा के मुताबिक, रामायण युद्ध के बाद जब श्री राम माता सीता और लक्ष्मण सहित अयोध्या लौट आए तो उनके साथ हनुमान जी भी आए। ऐसे में एक बार माता सीता अपनी मांग भर रही थीं और ऐसा करते उन्हें हनुमान जी देख रहे थे। हनुमान जी ने पूछा कि आप अपनी मांग लाल सिंदूर से क्यों भरती हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा में प्रभु श्री राम की लंबी उम्र के लिए करती हूं। माता की ये बात सुनकर हनुमान जी ने सोचा कि अगर लाल सिंदूर से प्रभु को इतना फायदा है तो मैं भी इस सिंदूर को अपने पूरे शरीर पर लगाऊंगा, जिससे कि श्री राम अमर हो जाएं। ऐसे में जब माता सीता ने हनुमान जी को अपने शरीर पर सिंदूर लगाते देखा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त लाल सिंदूर चढ़ाएंगे तो तुम्हारी कृपा उन पर बनी रहेगी। 

बता दें कि लाल सिंदूर श्रृंगार और विवाह का प्रतीक है वहीं नारंगी सिंदूर समर्पण का प्रतीक है। ऐसे में बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी पर लाल नहीं बल्कि नारंगी सिंदूर चढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: महिलाओं को पसंद आते हैं ऐसे मर्द, आप में हैं ये क्वालिटी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 16:05 IST