अपडेटेड 22 April 2024 at 23:29 IST

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर करें ये खास उपाय, हर इच्छा होगी पूरी; मां लक्ष्मी का होगा वास

हनुमान जन्मोत्सव का जितना धार्मिक महत्व है, उतना ही इसका ज्योतिषीय महत्व भी माना जाता है। ऐसे में इस दिन किए गए है कुछ उपाय आपकी सभी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं।

हनुमान जयंती पर करें सिंदूर के ये खास उपाय | Image: shutterstock

Hanuman Jayanti Upay: हिंदू धर्म में हनुमान जयंती को बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही इसका ज्योतिषीय महत्व भी है। हर साल यह चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन किए गए कुछ खास उपाय आपकी कई इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।

हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार की सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी, जो 24 अप्रैल बुधवार (Budhwar) के दिन सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल दिन मंगलवार (Mangalwar) को धूम-धाम से मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती पर करें सिंदूर के खास उपाय

मान-सम्मान बढ़ाने के लिए
हनुमान जयंती के खास मौके पर सिंदूर से किया गया यह उपाय आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी कर सकता है साथ ही आपके रुके हुए काम भी बनने लगते हैं। इसके लिए आपको एक पान के पत्ते पर सिंदूर रखना है, फिर उस सिंदूर के ऊपर कपूर भी रखें और पान के पत्ते को लपेट लें। इसके बाद उस पान के पत्ते को पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं।

हनुमान चालीसा का करें 11 बार पाठ  
हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर या घर के ही मंदिर में ही हनुमान जी की प्रतिमा पर चमेली के तेल के साथ सिंदूर चढ़ाएं। साथ ही हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। इस उपाय से जीवन में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और सकारात्मकता का संचार होने लगता है।

लक्ष्मी जी का होता है वास
हनुमान जयंती के दिन चांदी के सिक्के पर सिन्दूर छिड़ककर उसे घर के मंदिर में रखें। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और घर में धन का आगमन होगा।

हनुमान जी के साथ श्रीराम की कृपा पाने के लिए
इस दिन सिन्दूर से 108 बार श्री राम लिखें और हनुमान जी का ध्यान करते हुए हनुमान स्तोत्र का पाठ करें। इससे हनुमान जी के साथ-साथ श्रीराम जी की भी कृपा मिलेगी। 

यह भी पढ़ें… Padma Award 2024: मिथुन चक्रवर्ती को मिला पद्म भूषण अवार्ड, राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 23:29 IST