अपडेटेड 12 April 2025 at 16:14 IST
ये राशियां हनुमान जी की होती हैं प्रिय, इनके हर लेते हैं सारे कष्ट
Hanuman Ji Favourite Rashiyaan: हनुमान जयंती के मौके पर जानते हैं कि हनुमान जी की प्रिय राशियां कौन सी हैं। पढ़ते हैं आगे...
Hanuman Ji Favourite Rashiyaan: बता दें, हनुमान जी को कल्युग का देवता कहते हैं। ऐसे में लोग हनुमान जी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आज यानि हनुमान जयंती पर यह जानना तो बनता है कि हनुमान जी को कौन सी राशियां बेहद ही प्रिय हैं। यदि आप भी इस विषय पर जानना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हनुमान जी को कौन सी राशियां बेहद प्रिय हैं। पढ़ते हैं आगे...
मेष राशि
बता दें, हनुमान जी को मेष राशि में बेहद प्रिय है। ये राशियां न केवल साहसी होती हैं बल्कि आत्मविश्वासी, बुद्धिमान और सच्चे दिल वाली होती हैं। इन्हें जीवन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है। ये लोग यदि हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आती हुई परेशानी भी दूर हो जाती है।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले हनुमान जी के प्रिय होते हैं। ऐसे में हनुमान जी की थोड़ी सी भी पूजा करते हैं तो इन्हें तुरंत असर दिखता है। इन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इन लोगों को हनुमान जी से जुड़े नियम करने चाहिए।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को बता दें कि इन लोगों को पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में हनुमान जी की कृपा से इन्हें अच्छी नौकरी, पद, प्रतिष्ठा आदि मिलता है और प्रभु सभी कष्ट हरते हैं। ऐसे में अगर यह हनुमान जी की पूजा करें तो मनोकामना पूर्ण होती हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को बता दें कि इन्हें हनुमान जा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इनके जीवन में सुख समृद्धि आती है। भाग्य भरपूर साथ देता है। अगर यह लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं तो हर कार्य सफल होता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 16:14 IST