अपडेटेड 12 December 2025 at 16:00 IST

Hanuman Ashtami 2025 Deepak: आज हनुमान अष्टमी के दिन शाम को जरूर जलाएं इतने दीए, सुख-सौभाग्य की होगी प्राप्ति; पूरी हो सकती है आपकी इच्छा

Hanuman Ashtami 2025 Deepak: आज हनुमान अष्टमी का व्रत रखा जा रहा है और इस दिन विधिवत रूप से बजरंगबली की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में इस दिन हनुमान जी के सामने कितने दीपक जलाने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Hanuman Ashtami 2025 Deepak | Image: Freepik

Hanuman Ashtami 2025 Deepak: हिंदू धर्म में सभी तिथियों का विशेष महत्व है। वहीं पंचांग के हिसाब से पौष माह की अष्टमी तिथि के दिन हनुमान अष्टमी का व्रत रखा जाता है। वहीं आज 12 दिसंबर को यह व्रत रखा जा रहा है। इस दिन विधिवत रूप से पवनपुत्र बजरंगबली की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो सकती है और सभी कष्टों से भी छुटकारा मिल सकता है। 

आपको बता दें, अगर किसी जातक की कुंडली में मंगलदोष है तो इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। आपको बता दें, इस दिन दीपक जलाने का विशेष विधान है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि आज हनुमान अष्टमी के दिन शाम को बजरंगबली की प्रतिमा के सामने कितने दीपक जलाने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

बजरंगबली के सामने जलाएं दो मुखी दीपक 

हनुमान अष्टमी के दिन शाम को बजरंगबली के सामने दो मुखी दीपक जलाएं। दो मुखी दीपक आप कलावा वाली बत्ती से जलाएं। यह अक्सर शुभता का कारक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो आप आज हनुमान अष्टमी के दिन शाम को हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दो मुखी दीपक जलाएं और उसमें काला तिल जरूर डाल दें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

बजरंगबली के सामने जलाएं पांच मुखी दीपक 

बजरंगबली के सामने पांच मुखी दीपक जलाने का विशेष विधान है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी के सामने पांच मुखी दीपक जलाने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पांच मुखी दीपक हनुमान जी के सामने जलाएं और हनुमान जी से अपनी मनोकामना कहें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

ये भी पढ़ें - 7 साल का प्‍यार, 6 साल का निकाह और फिर नेपाल टू यूपी...सरहद पार कर भारत आई बांग्लादेशी रीना बेगम गिरफ्तार

बजरंगबली के सामने जलाएं अष्ट मुखी दीपक 

आज हनुमान अष्टमी के दिन बजरंगबली के सामने सामने शाम को आटे का दीपक बनाकर आठ मुखी बत्ती जलाए। आपको बता दें, अष्ट मुखी दीपक आठों दिशाओं जैसे कि ईशान, पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर से आने वाली नकारात्मकता को काटता है और शनि के साथ-साथ मंगलदोष के अशुभ प्रभावों से भी बचाता है। 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 16:00 IST