अपडेटेड 22 February 2024 at 15:03 IST
Guruwar Ke Upay: गुरुवार को करें ये उपाय, नौकरी में मिलेगी तरक्की, गुरु दोष होगा दूर
Guruwar का संबंध सुख-सौभाग्य और समृद्धि से जुड़ा होता है। ऐसे में इस दिन किए गए कुछ उपाय आपकी कई परेशानियों को खत्म कर सकते हैं।
Guruwar Ke Upay: भगवान विष्णु और गुरु ग्रह से संबंधि गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा और व्रत का विधान है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखने के साथ पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसके जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाती है। वहीं अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु दोष हो या फिर नौकरी व्यापार में असफलता मिल रही हो तो उसे कुछ अचूक उपायों को आजमाना चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- सुख-सौभाग्य और धन का कारक है गुरु ग्रह
- गुरु ग्रह के कमजोर होने पर रुक जाती है तरक्की
- गुरुवार को करें कुछ खास उपाय, दूर होंगी परेशानियां
गुरुवार के खास उपाय
बिजनेस में लाभ के लिए
बिजनेस में लाभ हानि तो चलती रहती है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति का व्यापार लंबे समय से घाटे में चल रहा है, तो उसे गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर हल्दी की माला भगवान को अर्पित करें। इसके अलावा गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनें और हल्दी का तिलक जरूर करें।
नौकरी में प्रमोशन के लिए
अगर कोई व्यक्ति नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि न होने से परेशान हैं, तो वह गुरुवार के दिन ज्यादा से ज्यादा पीले रंग का प्रयोग करें। साथ ही विष्णु भगवान को पीले फल-फूल चढ़ाकर उनकी विधिवत पूजा करें।
गुप्त उपाय
गुरुवार के दिन एक पीले रंग के कपड़े में पीले फूल, नारियल, पीले फल, हल्दी और खड़ा नमक रखकर बांध दें। इसके बाद इन चीजों को मंदिर की सीढ़ियों में रखकर वापस आ जाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान किसी से भी कुछ कहें नहीं। ऐसा करने पर नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि की समस्या से छुटकारा मिलता है।
गुरु दोष से मुक्ति के लिए
अगर किसी की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है या गुरु दोष है, तो इसके लिए गुरुवार के दिन पानी में चुटकीभर हल्दी डालकर 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' कहते हुए स्नान करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2024 at 16:28 IST