अपडेटेड 28 November 2024 at 16:33 IST
Grah Gochar: शनि-मंगल की युति से बन रहा षडाष्टक योग, शुरू होगा इन राशियों का गोल्डन टाइम!
Shani और Mangal की युति Shadashtak Yog का निर्माण कर रही है। ऐसे में यह योग 3 राशियों के लिए गोल्डन टाइम बन सकती है। आइए जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं।
Grah Gochar, Shadashtak Yog 2024: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में नव के नव ग्रहों को बहुत ही खास माना जाता है, लेकिन उसमें भी कुछ ग्रह ऐसे हैं जिनका व्यक्ति के जीवन पर खास असर पड़ता है। इनमें ग्रहों के सेनापति मंगल (Mangal Grah) और कर्मफल दाता शनि ग्रह (Shani Grah) भी शामिल हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन दोनों के गोचर (Grah Gochar) और युति से बनने वाले योग लोगों की जिंदगी से लेकर देश-दुनिया पर भी देखने को मिलता है। ऐसे में इन दिनों दोनों की युति षडाष्टक योग (Shadashtak Yog) का निर्माण कर रही है, जो कुछ राशियों (Zodiac Sign) के लिए गोल्डन टाइम बना रहा है। आइए जानें इसमें किन-किन राशियों का नाम शामिल है।
वैदिक पंचाक (Vedic Panchak) के मुताबिक फिलहाल शनि देव (Shani Dev) कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में हैं और मंगल कर्क राशि (Kark Rashi) में विराजमान हैं। ऐसे में इन दोनों की स्थिति से षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में अशुभ माने जाने वाले इस योग से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम (Golden Time) शुरू हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि इस योग का निर्माण किन राशियों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
षडाष्टक योग से किन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम?
मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
मंगल ग्रह (Mangal Grah) और शनि ग्रह (Shani Grah) की स्थिति से बनने वाले षडाष्टक योग से मेष राशि (Aries) वालों को काफी फायदा हो सकता है। इस दौरान इस राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन (Married Life) मजबूत होगा, कार्यस्थल पर पुराने कर्मचारी सक्रिय रूप से आपका समर्थन करें, आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और आपके काम की भी खूब तारीफ होगी। वहीं इसके अलावा परिवार में सुख-समृद्धि आने की संभावना है और घर में कोई मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकता है। कुल मिलाकर षडाष्टक योग मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों के लिए बहुत ही लकी साबित होगा।
तुला राशि (Tula Rashi/Libra)
षडाष्टक योग तुला राशि (Tula Rashi) वालों की आर्थिक परेशानियां दूर कर सकता है। मंगल और शनि (Mangal Aur Shani Grah) की कृपा से इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। इस दौरान परिवार का सहयोग मिलेगा, स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय अच्छा साबित होगा। परिवार में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां खत्म हो सकती है। वहीं तुला (Libra) वालों को षडाष्टक योग के दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
षडाष्टक योग (Shadaashtak Yog) के दौरान कुंभ राशि (Aquarius) के जातकों को कई लाभ मिल सकते हैं। करियर परिवर्तन पर विचार कर रहे लोगों के लिए नए अवसर खुलेंगे। व्यापार में भारी मुनाफा मिलने की संभावना है, इस दौरान आप निवेश के बड़े फैसले ले सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी और कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कुल मिलाकर षडाष्टक योग कुंभ राशि (Kumbh Rashi) वालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 28 November 2024 at 16:33 IST