अपडेटेड 3 May 2024 at 20:32 IST

Ekadashi Upay: एकादशी की शाम तुलसी से जुड़ा करें ये काम, विष्णुजी-मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है। ऐसे में इस दिन पूजा-पाठ के सात तुलसी जी से जुड़े कुछ काम करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

एकादशी की शाम करें तुलसी का ये उपाय | Image: Freepik

Ekadashi Ki Shaam Tulsi ka Upay: हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और पूजनीय मानी गई तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक तुलसी दल के बिना श्रीहरि की कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है। वहीं अगर विष्णु भगवान को समर्पित गुरुवार और एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी से जुड़े कुछ काम किए जाए तो व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती है।

दरअसल, भगवान विष्णु को गुरुवार के अलावा एकादशी का दिन भी समर्पित किया गया है। इस दिन उनकी विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और व्रत रखने का भी विधान है। ऐसे में अगर आप जीवन की समस्याओं छुटकारा और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ काम जरूर करें। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से काम हैं जिन्हें गुरुवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास करने चाहिए।

कल रखा जाएगा वरुथिनी एकादशी का व्रत

पंचांग के मुताबिक वरुथिनी एकादशी का व्रत कल यानी 4 मई 2024 दिन शनिवार को रखा जाएगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 18 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 58 मिनटकर तक है। ऐसे में इस दिन शाम को तुलसी से जुडे कुछ काम जरूर करें।

एकादशी पर तुलसी के कौन से उपाय करें?

  • शास्त्रों के मुताबिक गुरुवार या फिर एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करते समय उस पर लाल रंग का कलावा बांधना चाहिए। साथ ही तुलसी जी को लाल चुनरी भी उढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद मिलता है। 
  • धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक तुलसी के पौधे मां लक्ष्मी का वास होता है। यही वजह है कि तुलसी जी विष्णु भगवान को अतिप्रिय हैं। इसलिए एकादशी और गुरुवार के दिन विष्णु जी के साथ तुलसी के पौधे की भी पूजा करनी चाहिए। वहीं इन दोनों दिन तुलसी में जल जरूर अर्पित करें। ऐसा करने पर आपके सभी संकट दूर होते हैं।
  • एकादशी या गुरुवार की शाम को तुलसी के ​पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और घर में भी सकारात्मकता आती है। अगर संभव हो तो एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में आटे से बने दीपक का ही उपयोग करें। ऐसा करने पर जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिलात है और आर्थिक तंगी की समस्या भी दूर होती है।

यह भी पढ़ें… Varuthini Ekadashi: वरुथिनी एकादशी व्रत का चाहिए पूरा फल तो पूजा में जरूर पढ़ें ये कथा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 3 May 2024 at 20:32 IST