अपडेटेड 5 February 2024 at 17:33 IST

Shattila Ekadashi: षटतिला एकादशी व्रत पर करते हैं ये उपाय, तो बनने लगते हैं बिगड़े काम

Magh के महीने में पड़ने वाली Shattila Ekadashi बहुत खास होती है। इस दिन कुछ उपायों को करना बहुत ही फलदायी साबित होता है।

एकादशी के उपाय | Image: shutterstock

Shattila Ekadashi Vrat 2024 Upay: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ने वाली षटतिला एकादशी व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। लक्ष्मी-नारायण को समर्पित इस व्रत में तिल का अधिक महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस व्रत में जहां तिल खाने और दान करने से लाभ मिलता है, वहीं Shattila Ekadashi पर तिल के कुछ उपायों को करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।

Shattila Ekadashi का व्रत इस साल 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को रखा जा रहा है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ ही तिल से किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं षटतिला एकादशी के दिन कौन से उपायों को करना चाहिए।

षटतिला एकादशी पर करें ये खास उपाय (Shattila Ekadashi Upay)

तिल से करें स्नान और सूर्य देव को दें अर्घ्य
षटतिला एकादशी के दिन व्रत रखने वाले जातक को इस दिन पानी में तिल डालकर नहाना चाहिए। साथ ही व्रत के दिन गंगाजल में तिल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।

तिल का करें दान
इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है। इसलिए इस विशेष दिन पर तिल का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने पर सौभाग्य की प्रापित होती है साथ ही अक्षय पुण्य का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

पितृ दोष करें दूर
एकादशी व्रत के दिन कुंडली में उत्पन्न हो रहे ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम या दूर करने के लिए तर्पण और उसके साथ तिल का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने पर शनि, राहु-केतु और पितृ दोष दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

यह भी पढ़ें… Sonali Bendre से लीजा रे तक, कैंसर के खिलाफ जंग जीत चुके हैं ये सेलेब्स; संघर्ष को किया बयां

भोजन में करें तिल का प्रयोग
शास्त्रों के मुताबिक Shattila Ekadashi के दिन खाने में तिल का विशेष रूप से प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव पड़ता है और आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है।

करें गुप्त दान
Shattila Ekadashi के दिन तिल का दान करने के साथ ही साथ धन का गुप्त दान करना चाहिए। इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तिल के साथ उसमें कुछ सिक्के डालकर गुप्त दान करना चाहिए। ऐसा करने पर भाग्य का साथ मिलता है और जीवन में सफलताएं प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें… Shami Plant: शिव जी को बेहद प्रिय है शमी का पौधा, जानें कब और कैसे चढ़ाना चाहिए जल; क्या है नियम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 16:43 IST