अपडेटेड 6 September 2025 at 10:33 IST
Chandra Grahan Mulank 2025: चंद्र ग्रहण पर इन 5 मूलांक वालों को रहना होगा सावधान, वरना भुगतनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
Chandra Grahan Mulank 2025: 07 सितंबर से चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। वहीं इस दौरान कुछ ऐसे मूलांक वाले जातक हैं, जिन्हें सावधान रहने की जरूरत है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Chandra Grahan Mulank 2025: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 07 सितंबर को लगने जा रहा है। ग्रहण की अवधि कुल 03 घंटे 28 मिनट की है। यह चंद्र ग्रहण 09 बजकर 57 मिनट से आरंभ हो जाएगा।
अब ऐसे में कुछ मुलांक वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है। इससे कुछ मूलांक वालों को सावधान रहने की जरूरत है।
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ मूलांक वाले जातकों के लिए यह शुभ भी माना जा रहा है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि किन मूलांक वालों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
चंद्रग्रहण मूलांक 1 वालों को करेगा प्रभावित
चंद्रग्रहण मूलांक 1 वाले जातकों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है। आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। वाद-विवाद से बचें। मूलांक 1 वालों को आपसी रिश्तों में सावधानी बरतनी की आवश्यकता है।
चंद्रग्रहण मूलांक 2 वालों को करेगा प्रभावित
मूलांक 2 वाले जातकों के लिए चंद्रग्रहण मानसिक अशांति लेकर आया है। आपको कोई भी नया काम करने से बचना है। अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें।
चंद्रग्रहण मूलांक 5 वालों को करेगा प्रभावित
चंद्रग्रहण मूलांक 5 वाले जातकों को धन हानि हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में बरतनी होगी सावधानी। पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है। 5 मूलांक वाले जातकों को यात्रा करने से बचें।
ये भी पढ़ें - Cockroach Removal Tips: घर में कॉकरोच की भरमार, 5 रुपये में इस घरेलू नुस्खे से हो जाएंगे छूमंतर
चंद्रग्रहण मूलांक 7 वालों को करेगा प्रभावित
मूलांक 7 वाले जातकों को चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कलह-क्लेश हो सकता है। आपको थोड़ा सतर्कता बरतने की जरूरत है। पिता की सेहत का ध्यान रखें।
चंद्रग्रहण मूलांक 9 वालों को करेगा प्रभावित
चंद्रग्रहण से मूलांक 9 वाले जातकों की एनर्जी में कमी आ सकती है। आप नेगेटिव महसूस करेंगे। बिजनेस में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पार्टनर से थोड़ा स्पेस जरूर रखें। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 10:33 IST