अपडेटेड 2 December 2025 at 16:24 IST

Career Mulank Weekly 01 to 07 December 2025: बनेंगी नई योजनाएं या क्रैक होगी कोई डील? मूलांक से जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा आपका करियर

Career Mulank Weekly Horoscope 01 से 07 दिसंबर 2025: जानिए किस मूलांक वालों के करियर में इस हफ्ते आ सकती है परेशानी या मिल सकती है सफलता। करियर से जुड़े अहम बदलाव जानें अपने Numerology अनुसार।

वीकली करियर मूलांक | Image: Freepik

Numerology Tips In Hindi: न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक आपके स्वभाव और करियर की दिशा को प्रभावित करता है। यह हफ्ता कई लोगों के लिए प्रमोशन, नई जिम्मेदारी या बिजनेस में मुनाफे के संकेत दे रहा है। ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते में आपका करियर या जॉब कैसी रहने वाली हैं।

नया हफ्ता आपके करियर में क्या बदलाव ला सकता है? आपका मूलांक आपके काम, मौके, चुनौतियों और तरक्की का संकेत देता है। तो चलिए 01 से 07 दिसंबर 2025 के बीच सभी मूलांक के लिए इस हफ्ते करियर कैसा रहने वाला है?

मूलांक 1

इस हफ्ते आपका समय तेजी और प्रगति से भरा रहेगा। सोमवार दोपहर तक एक बड़ा लक्ष्य तय करें और उसी पर फोकस रखें। हफ्ते के बीच में आपका कोई सीनियर आपकी तैयारी जांच सकता है। उन्हें सीधी, डेटा-आधारित बात बताएं। शुक्रवार को अकेले सब कुछ करने की कोशिश न करें, थोड़ा काम दूसरों को भी बांटें।

लकी सलाह: हल्का गोल्ड पहनें।

मूलांक 2

सप्ताह की शुरुआत थोड़ी गड़बड़ से हो सकती है, लेकिन आप उसे आसान बनाकर सबको राहत देंगे। उलझे हुए कामों को साफ-सुथरी लिस्ट में बदलें। बुधवार तक एक छोटा प्रोजेक्ट या पायलट शुरू होने के आसार हैं। शुक्रवार को अगर टीम में तनाव हो, तो छोटी-सी 5 मिनट की चर्चा करके एक समस्या वहीं हल कर दें। इससे आपकी विश्वसनीयता बढ़ेगी।

लकी सलाह: सफेद या मोती रंग आपके लिए शुभ है।

मूलांक 3

सोमवार को आइडिया बाढ़ की तरह आएंगे। उनमें से सिर्फ एक को चुनें और उस पर काम करें। बुधवार तक एक मजबूत ड्राफ्ट या प्रेजेंटेशन तैयार करें। गुरुवार को एक छोटा-सा कैम्पेन चलाएं जैसे मेल, पोस्ट या छोटा वीडियो। हफ्ते के बीच तक कुछ छोटा लेकिन पब्लिक काम जरूर पूरा करें।

लकी सलाह: पीला या केसरिया पहनें।

मूलांक 4

आपकी सबसे बड़ी ताकत है संरचना। सोमवार-मंगलवार तक समान काम बैच में करें। बुधवार को किसी सिस्टम में खामी दिख सकती है। उसे सुधारें, टीम आप पर निर्भर होने लगेगी। गुरुवार को डीप वर्क करें। शुक्रवार को एक छोटा सा डैशबोर्ड दिखाएं।

लकी सलाह: अर्थ टोन शुभ रहेंगे।

मूलांक 5

इस हफ्ते आपकी कैलेंडर व्यस्त रहने वाली है। इसलिए हर मीटिंग के बाद साफ-साफ माइक्रो-कमिटमेंट तय करें। बुधवार को दो मजबूत मैसेज भेजें, जिससे नयी शुरुआत हो सके। गुरुवार को छोटे-छोटे प्रयोग करें।

लकी सलाह: हरा या टील शेड पहनें।

मूलांक 6

आपकी सेवा भावना इस हफ्ते आपकी ताकत बनेगी। सोमवार-मंगलवार में कोई उलझी जिम्मेदारी संभाल कर आप टीम में भरोसा बढ़ाएंगे। बुधवार तक आपको किसी प्रोसेस या क्लाइंट का हिस्सा सौंपा जा सकता है। शुक्रवार को स्कोप बढ़ाने के बजाय विनम्रता से “ना” कहना सीखें।

लकी सलाह: हल्का हरा या रोज पिंक पहनें।

मूलांक 7

इस हफ्ते गहराई से हर काम करना आपकी शक्ति है। सोमवार-मंगलवार को डेटा में डूबें और शोध करें। बुधवार तक एक महत्वपूर्ण इनसाइट मिल सकती है। इसे पहले एक संदेहवादी व्यक्ति से चेक करें। शुक्रवार को अनावश्यक बातचीत से बचें और साफ-सुथरा लिखित अपडेट भेजें।

लकी सलाह: इंडिगो या नीले टोन पहनें।

मूलांक 8

हफ्ते की शुरुआत मजबूत रहेगी, लेकिन सीमाएं तय करना जरूरी होगा। सोमवार-मंगलवार को काम की सीमा ईमेल में ही फाइनल करें। बुधवार को कोई सीनियर आपके निर्णयों को परखेगा। आप अपने पक्ष में दृढ़ रहें। शुक्रवार को पैसों या पोजिशन से जुड़ी बातचीत हो सकती है।

लकी सलाह: चारकोल या न्यूट्रल रंग पहनें।

मूलांक 9

नए से पहले पुराने काम पूरे करें। सोमवार-मंगलवार तक लंबित कार्य खत्म करें, इससे आपकी छवि मजबूत होगी। बुधवार को किसी प्रोजेक्ट का सारांश या “क्या सीखा” रिपोर्ट दें। गुरुवार को अपनी टीम या ग्राहक के पक्ष में मजबूत लेकिन संतुलित बात रखें। शुक्रवार को नया मौका मिल सकता है।

लकी सलाह: लाल रंग के साथ हल्के टोन शामिल करें।

यह जरूर पढ़ें: Bhaum Pradosh Vrat 2025: भौम प्रदोष व्रत के दिन करें शिवलिंग से जुड़ा ये खास उपाय, पुराने कर्ज से मिलेगी मुक्ति और आएगी खुशहाली

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 16:24 IST