अपडेटेड 26 December 2023 at 22:57 IST

Budhwar Vrat: कब से शुरू करना चाहिए बुधवार का व्रत? जानें क्या हैं इसके नियम और लाभ

Budhwar Vrat Puja Labh: अगर आप भी बुधवार का व्रत शुरू करने जा रहे हैं, तो इसके पहले जानें इसका नियम और लाभ।

Ganesha | Image: shutterstock

Budhwar Vrat Puja Labh Aur Niyam: बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित किया गया है। इस दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही व्रत करने से गणपति बप्पा के साथ-साथ बुध ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलती है। ऐसे में अगर बुधवार का व्रत रखने जा रहे हैं, तो इसके पहले आप पूजा नियम और विधि के साथ लाभ के बारे में जान लें।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • क्या आप भी करने जा रहे हैं बुधवार का व्रत?
  • बुधवार व्रत का क्या है नियम?
  • बुधवार व्रत करने से क्या लाभ होता है?

बुधवार व्रत में इन नियमों का करें पालन

कई लोग भगवान गणेश और बुध देव दोनों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप बुधवार का व्रत कर सकते हैं, लेकिन इस व्रत के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करने होगा।

नियम

  • अक्सर लोग व्रत में सेंधा नमक का सेवन करते हैं, लेकिन बुधवार के व्रत में किसी भी तरह का नमक खाने से परहेज करना चाहिए।
  • बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं और इस भोग को गाय को खिलाएं।
  • अगर आप बुधवार का व्रत रख रहें हैं तो पूजा में इसकी कथा जरूर पढ़ें और आरती भी करें।
  • मान्यता है कि बुधवार के व्रत में हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है।

यह भी पढ़ें… क्रिसमस लंच में एक साथ दिखी कपूर परिवार की तीन पीढ़ियां, करीना नहीं हुईं शामिल!

बुधवार का व्रत करने से क्या लाभ होता है?

  • धार्मिक मान्यता के मुताबिक बुधवार का व्रत करने से जातक के जीवन में सुख, शांति और यश बना रहता है।
  • मान्यता यह भी है कि इस व्रत को करने से आपके अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं।
  • बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। माना जाता है कि बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की उपस्थिति शुभ जगह पर होती है।
  • इसके अलावा अगर आपका कमाया हुआ धन व्यर्थ जा रहा है तो बुधवार का व्रत करें। इससे आपके धन में बचत होगी और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें… Margashirsha Purnima 2023: कब रखा जाएगा मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और नियम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 December 2023 at 22:57 IST