अपडेटेड 6 February 2024 at 22:12 IST

Budhwar Ke Niyam: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना पड़ सकता है पछताना!

Budhwar के दिन गणेश जी की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना के साथ ही इस दिन के कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए।

Lord Ganesha | Image: Unsplash

Budhwar Ko Kya Nahi Karna Chahiye: हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देव को समर्पित किया गया है। वहीं बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय गौरी नंदन गणपति महाराज और बुध ग्रह को समर्पित है। इस दिन इनकी विधिवत पूजा करने के साथ ही कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है। मान्यता है कि अगर नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपको पछताना पड़ सकता है।

शास्त्रों के मुताबिक बुधवार को कुछ काम ऐसे भी होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो भगवान गणेश के साथ ही साथ बुध ग्रह का भी प्रकोप झेलना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से काम है जिन्हें भूलकर भी बुधवार के दिन नहीं करना चाहिए।

भगवान गणेश को करना हैं खुश तो बुधवार को ऐसे करें पूजा

  • बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर साफ कपड़े पहनें और फिर घर के ईशान कोण में मुख करके आसन पर बैठें।
  • इसके बाद गणेश जी और बुध देव का श्रद्धापूर्वन ध्यान करें।
  • फिर गणेश भगवान को दूर्वा और पीले फूल चढ़ाएं। साथ ही हरे रंग के वस्त्र बुध देव को चढ़ाएं।
  • इस दिन गणेश जी के मंत्रों का जाप करें और चालीसा पढ़ें।
  • आखिरी में गणेश जी और बुध ग्रह की आरती करें और उन्हें भोग लगाएं।

बुधवार को किन कामों को करने से बचना चाहिए?

इस रंग के कपड़े न पहनें
इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। मान्यता है कि बुधवार को काले रंग के कपड़े पहनने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती है और पति-पत्नी के बीच में तनाव और अनबन की स्थिति बनी रहती है।

अपशब्द न बोलें
इस दिन भूलकर भी किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए। यह दिन भगवान गणेश के साथ-साथ बुध ग्रह का दिन भी माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में किसी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।  

उधार देने से बचें
बुधवार के दिन किसी को भी उधार देने से बचें। मान्यता है कि इस दिन किसी को उधार पैसा देते हैं तो वो पैसा वापस मिलने में परेशानी होती है या पैसा वापस नहीं भी मिलता है।

यह भी पढ़ें… Basant Panchami: बसंत पंचमी पर इन चीजों का करें दान, दूर होगी जीवन की हर बाधा

उधार लेने से भी बचें
वहीं बुधवार के दिन किसी से पैसा उधार भी नहीं लेना चाहिए, क्योंकि अगर इस दिन उधार लेते हैं तो ये पैसे चुकाने में समस्या होती है। बुधवार के दिन उधारी लेन-देन करने से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इस दिशा में न करें यात्रा
बुधवार के दिन यात्रा करने से पहले दिशा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा करने की मनाही होती है। बुधवार के दिन इस दिशा की यात्रा को अशुभ माना जाता है। अगर बहुत जरूरी हो तो आप आप विशेष सावधानियों के साथ ही इस दिशा की यात्रा करें।

यह भी पढ़ें… Valentine's Day पर पार्टनर संग कर रही हैं डेट प्लान, तो कियारा आडवाणी के इन लुक्स को करें ट्राई

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 February 2024 at 22:12 IST