अपडेटेड 3 June 2025 at 07:50 IST
Bada Mangal: चौथा बड़ा मंगल आज, कर लिए ये उपाय तो बन जाएगी बिगड़ी किस्मत; मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद
Bada Mangal 2025: मंगलवार को साल 2025 का चौथा बड़ा मंगल मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा और व्रत किए जाने का विधान होता है। कहते हैं कि बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को कई गुना लाभ की प्राप्ति होती है। लिहाजा इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं। अगर आप भी आर्थिक तंगी या किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको भी बड़ा मंगल के दिन यहां दिए गए कुछ उपाय जरूर करने चाहिए।
Bada Mangal 2025 Upay: आज साल 2025 का चौथा बड़ा मंगल है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की उपासना की जाती है। ये दिन हनुमान भक्तों के लिए काफी फलदायी होता है। ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को 'बड़ा मंगल' कहा जाता है और इसे उत्तर भारत, खासकर उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं, अगर आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही या जीवन में कोई बड़ी रुकावट है, तो आपको आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए, जिससे आपको हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा।
बड़ा मंगल के उपाय (Bada Mangal 2025 Upay)
हनुमान मंदिर जाएं
बड़े मंगल के दिन प्रातः स्नान कर साफ-सुथरे लाल या भगवा रंग के वस्त्र धारण करें। लाल रंग हनुमान जी का प्रिय है और यह ऊर्जा व शक्ति का प्रतीक है। इसके बाद मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करें और उन्हें प्रणाम करें।
हनुमान चालीसा का पाठ
मंगलवार के दिन कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। अगर संभव हो तो 21 या 108 बार भी कर सकते हैं। इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकटों से रक्षा होती है।
लाल सिंदूर और चमेली का तेल
हनुमान जी को लाल सिंदूर और चमेली का तेल अत्यंत प्रिय है। उनके चरणों में सिंदूर अर्पित करें और माथे पर तिलक लगाएं। इससे आपके भीतर साहस, आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार होता है।
गुड़, चना और लड्डू
बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को भोग में गुड़-चना, मोतीचूर के लड्डू, और केले चढ़ाएं। प्रसाद को पहले पंचामृत से शुद्ध करें और फिर श्रद्धा से अर्पित करें। भोग अर्पण के बाद प्रसाद को परिवार या जरूरतमंदों में बांटकर खाएं।
बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ
शाम को घर या मंदिर में घी का दीपक जलाएं और बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करें। सुंदरकांड का पाठ विशेष रूप से हनुमान जी की कृपा पाने में सहायक है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
दान-पुण्य करें
बड़े मंगल के दिन किसी गरीब, भिक्षु या जरूरतमंद को भोजन, लाल कपड़ा, फल, दूध या पैसे का दान करें। इससे आपकी बिगड़ी किस्मत भी संवर सकती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 07:50 IST