अपडेटेड 29 March 2025 at 15:39 IST

29 मार्च: शाम 8:18 मिनट पर करें ये काम, चारों दिशाओं से बरसेगा अमृत

29 March 2025: 29 मार्च यानि आप आज शाम 8 बजकर 18 मिनट पर कुछ उपाय कर सकते हैं और जीवन की परेशानी को दूर कर सकते हैं। जानते हैं...

29 मार्च: शाम 8:18 मिनट पर करें ये काम, चारों दिशाओं से बरसेगा अमृत | Image: Freepik

29 March 2025: 29 मार्च के दिन 2000 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। ये संयोग लोगों के जीवन को बदल सकता है। इस दिन न केवल शनिचरी अमावस्या है बल्कि सूर्य ग्रहण और दिन शनिवार भी है। इन तीनों के संयोग से लोगों के जीवन में परिवर्तन आ सकता है। ऐसे में यदि 8 बजकर 18 मिनट पर एक उपाय किया जाए तो इससे न केवल जीवन की परेशानी को दूर किया जा सकता है बल्कि व्यक्ति नकारात्मकता को भी घर से दूर कर सकता है। ऐसे में इस एक उपाय के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप आज यानि 8 बजकर 18 मिनट पर कौन-सा उपाय कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

होने वाला है शनि परिवर्तन 

बता दें कि आज ही के दिन शनि राशि परिवर्तन करने वाले हैं। जी हां, शनि ग्रह अब तक कुंभ राशि में गोचर कर रहे थे पर आज वो कुंभ से निकल रहे हैं और मीन में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में वे आज के बाद से मीन राशि में परिवर्तन करने वाले हैं। 

8 बजकर 18 मिनट पर करें ये काम 

  • शाम को 8 बजकर 18 मिनट से अमृत काल लगने वाला है। ऐसे में आप सबसे पहले आटे को गूंथ लें और उसके बाद चार मुख का आटे का दीया तैयार करें। 
  • अब आप रूई की 2 लंबी ज्योत तैयार करें और उसे उस चार मुखी दीये में लगाएं और उसमें एक रुपये का सिक्का डाल दें। 
  • अब आप दीये को सरसों के तेल से भर दें। जब घड़ी में 8 बजकर 18 मिनट हो जाएं तो अपने घर के मुख्य द्वार पर उस दीये को जला दें। 
  • जब आप बाहर से घर के अंदर आएं तो उस दीये को सीधे हाथ की तरफ रखें।  

ये भी पढ़ें - कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि, जरूर करें माता के इस स्तोत्र का पाठ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 15:39 IST