अपडेटेड 19 January 2024 at 17:18 IST
NDRF के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 19वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 19वें स्थापना दिवस पर लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए मशहूर इस संस्था की जमकर प्रशंसा की और कहा कि सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करते हैं।
हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2006 में ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005’ के तहत एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी। आपदा या संकट की स्थिति में विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से इस बल की स्थापना हुई थी।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर कर्मियों की सराहना करता हूं। सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे उम्मीद और राहत लाने के लिए आपदाओं के खतरों का जोखिम उठाते हैं। वे न केवल जीवन बचाते हैं बल्कि मानवता के सर्वोत्तम उदाहरण भी पेश करते हैं। आपदा प्रतिक्रिया और त्वरित कार्रवाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।’’
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 January 2024 at 17:18 IST