अपडेटेड 26 May 2025 at 12:01 IST
जब कर्नल सोफिया अंसारी के परिवार ने बरसाए PM मोदी पर फूल, वडोदरा में दिखी ऐसी दीवानगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वो दाहोद, भुज और गांधीनगर में 77,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं।
PM Narendra Modi Gujarat: गुजरात का वडोदरा शहर मोदीमय है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य पहुंचे हुए हैं और अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने वडोदरा से की है। प्रधानमंत्री ने वडोदरा में कई किलोमीटर लंबा रोड शो किया है और इस दौरान पूरे शहर की जनता उनके स्वागत के लिए उमड़ी। आर्मी की कर्नल सोफिया अंसारी के परिवार को वडोदरा में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए देखा गया। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का ये पहला दौरा है।
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। सड़कों पर "भारत माता की जय", "मोदी-मोदी" और "वंदे मातरम" के नारे गूंज रहे थे। इस दौरान लोगों ने विशेष 'सिंदूर सम्मान यात्रा' में हिस्सा लिया। लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए। रोड शो के दौरान कर्नल सोफिया का परिवार पीएम मोदी के ऊपर फूल बरसाते हुए नजर आया।
गुजरात को कई सौगातें देंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वो दाहोद, भुज और गांधीनगर में 77,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं। प्रधानमंत्री दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। ये संयंत्र 9000 हॉर्सपावर (HP) के इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण करेगा, जिनका उपयोग मालगाड़ी परिवहन में किया जाएगा। वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे। कटोसन-कलोल रेलखंड का उद्घाटन और मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा रेलवे और राज्य सरकार की कुल 24,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
शाम को भुज में 53,400 करोड़ की मेगा परियोजनाएं शुरुआत करेंगे, जिसमें खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क से जुड़ी ट्रांसमिशन लाइनें, तापी में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट इकाई और कांडला पोर्ट की नई परियोजनाएं शामिल हैं। 27 मई को पीएम मोदी गांधीनगर में शहरी विकास 2025 का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम और शहरी विकास योजना लॉन्च करेंगे। 22000+ पीएम आवास योजना इकाइयों को समर्पित करेंगे। 3300 करोड़ रुपये की सहायता राशि शहरी निकायों को जारी करेंगे और जल, स्वास्थ्य और शहरी ढांचे से जुड़ी योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 12:01 IST