अपडेटेड 11 April 2024 at 13:51 IST

'भारत की मजबूत सरकार ने गरीबों को भी 10 परसेंट आरक्षण दिया', PM मोदी

ऋषिकेश में पीएम नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने कमजोर और मजबूत सरकार के बीच का फर्क समझाया।

पीएम नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश में | Image: @bjp4media

PM Rishikesh Election Campaign: ऋषिकेश में पीएम नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने कमजोर और मजबूत सरकार के बीच का फर्क समझाया। ये भी बताया कि एनडीए सरकार ने गरीबों के लिए अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से निभाई।  पीएम ने कहा कि आज पूरे देश में गूंज है फिर एक बार मोदी सरकार। देश की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है। आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर सरकार रही है। दुश्मनों ने फायदा उठाया है। तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे थे। अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। तब सेना के पास अच्छे बूट तक नहीं होते थे। अब सेना हाईटेक तरीके से काम कर रही है।

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 12:32 IST