अपडेटेड 20 December 2025 at 08:58 IST
PM Modi: PM मोदी आज बंगाल और असम को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों की परियोजना का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत हजारों करोड़ रुपये है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे और उनकी आधारशिला भी रखेंगे। जिनकी कुल लागत हजारों करोड़ रुपये है। पीएम मोदी पहले पश्चिम बंगाल का जाएंगे, फिर असम का दौरे। चुनाव के मद्देनजर दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री का यह दौरा खास माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह सुबह करीब 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट में 3,200 करोड़ रुपये की नेशनल हाईवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे और इस मौके पर सभा को संबोधित भी करेंगे। मोदी नदिया जिले में NH-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बाराजागुली-कृष्णानगर सेक्शन के फोर-लेन का उद्घाटन करेंगे। वह उत्तर 24 परगना जिले से हाईवे के 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात-बाराजागुली सेक्शन के फोर-लेन की आधारशिला भी रखेंगे।
बंगाल को पीएम मोदी देंगे ये सौगात
इन परियोजनाओं की शुरुआत हो जाने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा और यात्रा समय में लगभग दो घंटे की कमी आएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी असम के लिए रवाना हो जाएंगे। असमवासियों को भी पीएम मोदी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।
गुवाहटी में नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन
दोपहर बाद प्रधानमंत्री असम के लिए रवाना हुए और करीब 2:30 से 3 बजे के आसपास गुवाहाटी पहुंचे। पीएम मोदी असम में गुवाहाटी एयरपोर्ट का नए टर्मिनल समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय असम दौरे की शुरुआत में पीएम गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असम के पहले मुख्यमंत्री भारत रत्न गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
नए टर्मिनल की खासियत
बता दें कि भारत का पहला प्रकृति-विषयक हवाई अड्डा टर्मिनल है, जिसकी थीम 'बांस के उद्यान' है। टर्मिनल में असम की जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है। यह सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नए टर्मिनल का निरीक्षण भी करेंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित किया।
1600 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि नया टर्मिनल पीएम के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। पीएम मोदी असम यात्रा के दौरान 1600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात पूर्वोत्तर राज्य को देंगे। अगले साल बंगाल और असम दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह दौरा विकास के साथ-साथ राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 December 2025 at 08:58 IST