अपडेटेड 18 January 2024 at 11:23 IST

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से PM मोदी करेंगे बात, केंद्रीय मंत्री और सांसद भी होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से PM Modi की बातचीत | Image: Grab

Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से आज यानि 18 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रखी जाएगी। पीएम मोदी इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित भी करेंगे।

खबर में आगे पढ़ें:

  • 12.30 मिनट पर पीएम मोदी करेंगे VC
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से होगी बातचीत
  • केंद्रीय मंत्री भी होंगे मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी जब ये कार्यक्रम करेंगे तो इस दौरान केंद्रीय मंत्री सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। हालांकी, ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी किसी विकास योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम ने भारत सरकार की विकास परियोजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की है।

इससे पहले भी 5 बार लाभार्थियों से की बातचीत

पीएम मोदी ने इससे पहले भी 5 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से बात की है। 30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर, 27 दिसंबर और 8 जनवरी 2024 को संवाद हुआ है।

वाराणसी में आमने-सामने लाभार्थियों से की थी बात

पीएम मोदी इससे पहले जब वाराणसी दौरे पर थे तो उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ आमने-सामने बातचीत की थी। बता दें, देश में इन दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खूब तैयारी चल रही है। देशभर में जनता काफी उत्साहित है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पीएम का प्रतिनिधि मंडल प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों का जायजा लेने जाएगा अयोध्या

चूंकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होने वाले हैं। इसलिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि मंडल 18 जनवरी, गुरुवार को रामनगरी अयोध्या में मौजूद होगा। जो टीम तैयारियों का जायजा लेने जाएगी, उनमें पीएमओ के अधिकारियों के साथ एसपीजी के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा बता दें, प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को जोड़ने वाले पांचों प्रमुख मार्गों पर 200 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya में VIP दर्शन और प्रसाद के नाम पर हो रही ठगी, राम मंदिर प्रसाद के लिए फ्री बुकिंग की डिटेल्स

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 January 2024 at 10:21 IST