अपडेटेड 25 July 2025 at 09:00 IST

मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी, स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत; जानें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार से मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यह उनकी मालदीव की तीसरी यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी | Image: ANI

ब्रिटेन की दो दिवसीय राजकीय यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर रहेंगे। यह उनकी मालदीव की तीसरी यात्रा होगी, जबकि मुइज्जू के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। जानते हैं क्या प्रधानमंत्री का पूरी शेड्यूल...


मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा है।

मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी

पीएम मोदी 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। बता दें कि 2017 के बाद से यह पहली बार है, जब मालदीव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किसी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इसके साथ ही इस साल भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। इस यात्रा के दौरान कुछ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा

राष्ट्रपति संग इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर बताया कि आर्थिक मोर्चे पर भारत मालदीव का एक सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच  द्विपक्षीय व्यापार लगभग 500 मिलियन डॉलर का है। दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते और एक निवेश संधि पर भी बातचीत कर रहे हैं। मालदीव के राष्ट्रपति  मोहम्मद मुइज्जू के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी इन सभी पहलूओं पर चर्चा करेंगे।

भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड डील साइन

इससे पहले पीएम मोदी की ब्रिटेन यात्रा भी कई मायनों में बेहद खास रही। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर गुरुवार को मुहर लग गई। पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। अब दोनों देशों के बीच चीजों का लेन-देन और व्‍यापार पहले से आसान और सस्‍ता हो जाएगा। इस डील के बाद भारतीय बाजार में विदेशी सामान सस्ते होंगे, जबकि भारत से होने वाले निर्यात में बड़ी छलांग लगने की उम्मीद है। दोनों देशों के कारोबारियों और विशेषज्ञों ने इस समझौते का स्वागत किया है।
 

यह भी पढ़ें: स्टार्मर संग PM मोदी की 'चाय पर चर्चा', चुस्कियां के साथ उठाया आनंद

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 07:40 IST