अपडेटेड 12 November 2025 at 15:09 IST
Delhi Blast: PM मोदी भूटान से लौटते ही सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे, दिल्ली ब्लास्ट में जख्मी लोगों का जाना हालचाल
भूटान से दिल्ली दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली बम धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय भूटान दौरे से वापस दिल्ली लौट आए हैं। बुधवार को दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली बम धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। घायलों से मुलाकात कर पीएम ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
भूटान से दिल्ली दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सीधे लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल गए और वहां लाल किला विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। करीब 20 से 25 मिनट तक प्रधानमंत्री LNJP अस्पताल में रहें और घायलों से बातचीत की।
LNJP अस्पताल पहुंटे PM मोदी
LNJP अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर पीएम मोदी ने घटना के बारे में जानकारी भी ली और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी।
PM मोदी करेंगे CCS की बैठक
इसके बाद आज शाम पीएम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक भी लेंगे। बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट को लेकर बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी(CCS) की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। बैठक में दिल्ली विस्फोट को लेकर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री करेंगे।
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे से वापस लौट आए हैं। उनके लौटने के बाद आज शाम नई दिल्ली में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक हो सकती है। बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री करेंगे। बैठक में दिल्ली विस्फोट की जांच की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति पर भी बड़ा फैसला लिया जाएगा। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या CCS की मीटिंग में एक बार फिर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 14:58 IST