अपडेटेड 12 January 2024 at 17:12 IST
हाथ में नीली बाल्टी और लंबे डंडे वाला पोछा... जब PM Modi ने श्री कालाराम मंदिर में दिया श्रमदान
PM मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। अपने दौरे पर वो नासिक स्थित कालाराम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने रोड़ शो के साथ किया। नासिक में पीएम मोदी ने रोड शो किया। इसके बाद वो कालाराम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया।
खबर में आगे पढ़ें:
- महाराष्ट्र दौरे PM मोदी ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
- PM मोदी ने कालाराम मंदिर परिसर में लगाया पोछा
- पीएम मोदी ने जनता से की खास अपील
PM मोदी ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी ने आज महाराष्ट्र के नासिक के कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ सफाई की। इस दौरान वो मंदिर परिसर में पोछा लगाते नजर आया। पीएम मोदी ने सभी से देश भर के मंदिरों मंदिरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाने की अपील भी की।
मंदिरों की साफ-सफाई का आह्वान
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाए। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला।
PM मोदी ने जनता से की खास अपील
पीएम मोदी ने अपने दौरे को लेकर कहा कि ''आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला। मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों में सभी तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं और अपना श्रमदान दें।''
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 January 2024 at 16:18 IST