अपडेटेड 2 August 2025 at 12:41 IST
'उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस-सपा...', PM मोदी ने किया तीखा वार, बोले- पाकिस्तान का दुख इनसे सहन नहीं हो रहा
पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हमारे देश के ही कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
PM Modi Attacked Congress-SP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर चुन-चुनकर हमला बोला।
पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हमारे देश के ही कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस और उनके चेले पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कांग्रेस पचा नहीं पा रही- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश में कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उनके चेले, दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।'
'उधर आतंक का आका रोता, इधर कांग्रेस-सपा'
उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस-सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है।'
'सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है क्या?'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है? वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा? यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चीट देते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है। उन्हें ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखने से दिक्कत है। यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।'
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20,500 करोड़ रुपये, विपक्ष को घेरते हुए बोले- अब कोई बिचौलिया नहीं...
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 12:37 IST