अपडेटेड 28 August 2025 at 12:03 IST
PM मोदी जापान की यात्रा पर आज होंगे रवाना, ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच दोनों देशों में इन अहम मुद्दों पर होगी बातचीत; जानें पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी आज, गुरुवार शाम को जापान की अहम यात्रा पर रवाना होंगे। अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वॉर के बीच इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 28 अगस्त को जापान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह अपने समकक्ष जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वार के बीच कूटनीतिक तौर पर पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस यात्रा के दौरान दोनों देश के नेता व्यापार, निवेश, समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी आज, गुरुवार शाम को अपनी जापान यात्रा के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी टोक्यो में द्वितीय विश्व युद्ध के अंत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। यह पीएम मोदी की आठवीं जापान यात्रा और इशिबा के साथ उनकी पहली शिखर वार्ता होगी। दोनों नेता भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार और लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे मुद्दे शामिल होंगे।
जापान यात्रा पर रवना होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा पर, जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा, "QUAD की शुरुआत 2004 में सुनामी के दौरान हुई थी और तब से, हमने देखा है कि इसने एक लंबा सफर तय किया है। इसके शिखर सम्मेलन होते हैं, विदेश मंत्रियों की बैठकें होती हैं, लेकिन इसका एक बहुत ही ठोस, सकारात्मक एजेंडा है जिसके साथ यह पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहा है। इसलिए हम इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।"
टैरिफ वॉर के बीच इन मुद्दों पर होगी बातचीत
भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ के बारे में, उन्होंने कहा, “भारत और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण देश हैं, और वे QUAD के भी दो बहुत महत्वपूर्ण देश हैं। जब वे मिलेंगे, तो नेतृत्व भू-राजनीतिक स्थिति और भू-आर्थिक स्थिति पर चर्चा करेगा। निश्चित रूप से, ये सभी मुद्दे बातचीत के दौरान उठेंगे।”
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पीएम मोदी के जापान दौरे को लेकर कहा कि यह दौरा भारत और जापान के लंबे समय से चले आ रहे मित्रता संबंधों को और मजबूत करेगा। शिखर सम्मेलन में दोनों नेता भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी का गहन आकलन करेंगे। इस दौरान भारतीय नौसेना के लिए यूनिफाइड कॉम्प्लेक्स रेडियो एंटेना (UNICORN) का संयुक्त विकास, अंतरिक्ष क्षेत्र में ISRO और JAXA का सहयोग, जिसमें LUPEX (लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन) मिशन शामिल है, जो चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से की खोज करेगा, समेत कई नई परियोजनाओं की घोषणा होगी, जो दोनों देशों की साझेदारी को और मजबूत बनाएगी।
PM मोदी की यात्रा का पूरा शेड्यूल
- 28 अगस्त की शाम को पीएम मोदी जापाने के लिए रवाना होंगे।
- 29-30 अगस्त: 15वां भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
- पीएम मोदी जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगे।
- एजेंडा में व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति शामिल।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 12:03 IST