अपडेटेड 13 February 2024 at 23:42 IST
'जिस जमीन पर तुम लकीर खींच दोगे वो मंदिर के लिए दे दूंगा', जब UAE की दोस्ती की PM मोदी ने दी मिसाल
PM Modi दो दिवसीय यात्रा के लिए यूएई आए हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत-UAE की दोस्ती की मिसाल दी।
PM Modi in UAE: यूएई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी यहां भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। अहलान मोदी कार्यक्रम के तहत भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यहां भारत और UAE की दोस्ती पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने UAE के पहले हिंदू मंदिर का भी जिक्र किया, जिसका वह कल (14 फरवरी) को उद्घाटन करने वाले हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे अमीरात के साथियों ने भारतीयों को दिल में जगह दी है, अपने सुख दुख का साझेदार बनाया। समय के साथ यह रिश्ता दिनों दिन और मजबूत होता जा रहा है। इसमें शेख मोहम्मद बिन जायद की बड़ी भूमिका है।
'जब कोविड के दौरान भारतीयों को लाने को कहा, तो…’
उन्होंने कहा कि उनके मन में आपके प्रति कितनी संवेदनशीलता से भरे हैं, वो मुझे कोविड के दौरान भी दिखा। तब मैंने उन्हें कहा था कि हम भारतीयों को वापस लाने की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने बोल दिया कि मैं बिल्कुल भी चिंता न करूं। उन्होंने भारतीयों के इलाज,वैक्सीनेशन हर तरह के इंतजाम किए। उनके यहां रहते मुझे वाकई चिंता करनी भी नहीं पड़ी।
‘2015 में रखा था मंदिर का प्रस्ताव’
प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2015 में मैंने आप सबकी ओर से एक मंदिर का प्रस्ताव रखा। उन्होंने एक पल भी गंवाए और हां कह दिया। उन्होंने यह तक कह दिया कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वह आपको दे दूंगा। अब अबू धाबी में भव्य दिव्य मंदिर के लोकार्पण का दिन अब आ गया है।
‘भारत और UAE का रिश्ता अभूतपूर्व ऊंचाई पर…’
पीएम मोदी ने कहा कि आज 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में भारत और UAE का रिश्ता एक अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच रहा है। हम एक-दूसरे की प्रोगेस में पार्टनर हैं। हमारा रिश्ता टैलेंट का है, इनोवेशन का है, कल्चर का है। आज यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 February 2024 at 21:02 IST