अपडेटेड 8 March 2024 at 17:30 IST
Republic Summit में PM मोदी ने क्यों पूछा- आप ने सुबह की चाय का इंतजाम किया है या नहीं?
पीएम मोदी ने रिपब्लिक के 'Bharat: The Next Decade' को संबोधित करते हुए बीते 75 दिनों में किए गए अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा।
Republic Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक के 'Bharat: The Next Decade' को संबोधित करते हुए बीते 75 दिनों में किए गए अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। पीएम जब 75 दिनों को कामों को गिना रहे थे तो उन्होंने कहा ये तो वो काम हैं जिनमें मैं खुद शामिल था।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं मेरी सरकार के मंत्रियों और NDA सरकारों के कामों को गिनाऊंगा तो सुबह के 4 बज जाएंगे। पता नहीं आपने सुबह की चाय का इंतजाम किया है या नहीं?
75 दिनों में करीब 9 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास- PM मोदी
पीएम ने कहा कि पिछले 75 दिनों में मैंने करीब 9 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। पिछले 75 दिन में देश में 7 नए AIIMS का लोकार्पण हुआ है, 4 मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, 6 नेशनल रिसर्च लैब शुरू हुई है।
3 IIM, 10 IIT, 5 NIT के परमानेंट कैम्पस या उनसे जुड़ी हुई सुविधाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। 3 IIIT, 2 ICR और 10 सेंट्रल इंस्टीट्यूट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। SPACE infrastructure से जुड़ी 1,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।
यह दशक भारत का है- पीएम मोदी
पीएम ने कहा- कुछ साल पहले जब मैंने कहा था कि यह दशक भारत का है, तो कुछ लोगों ने कहा था कि राजनेता तो बोलते रहते हैं। आज दुनिया यह कह रही है कि यह दशक भारत का है और मुझे खुशी है कहै कि आपने एक कदम और आगे बढ़कर Bharat The Next Decade पर चर्चा शुरू कर दी है। पीएम ने कहा कि यह दशक विकसित भारत के सपनों को पूरा करने का एक अहम दशक है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 March 2024 at 21:30 IST