अपडेटेड 14 February 2024 at 21:21 IST
PM Modi की इस बात पर अबू धाबी में खूब लगे नारे, गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट; कहा- मेरा कण-कण तो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए यूएई की राजधानी अबू धाबी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में कहा कि मेरा कण-कण मां भारती को समर्पित है।
PM Modi in Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए यूएई की राजधानी अबू धाबी दौरे पर हैं। यहां बुधवार, 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में कहा कि मेरा कण-कण मां भारती को समर्पित है।
इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार, 13 फरवरी को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।
कण-कण सिर्फ मां भारती के लिए: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा परमात्मा ने जो शरीर दिया है उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है। 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं। अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं। साथियों, हमारे वेदों ने कहा है कि एकम सत्य, विप्रा बहुधा वदंति अर्थात एक ही ईश्वर को एक ही सत्य को विद्वान लोग अलग-अलग तरह से बताते हैं। ये दर्शन भारत की मूल चेतना का हिस्सा है। इसलिए हम स्वभाव से ही न केवल सभी को स्वीकार करते हैं बल्कि सबका स्वागत भी करते हैं। हमें विविधता में बैर नहीं दिखता, विविधता ही विशेषता लगती है।
मैं मां भारती का पुजारी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है। रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं। पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है। अभी मेरे मित्र कह रहे थे कि मोदी जी तो सबसे बड़े पुजारी हैं। मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारियों की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इस बात का गर्व रखता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं।
यह भी पढ़ें- जब राजनीति में कुछ नहीं था, तब से आशीर्वाद मिलता रहा... अबू धाबी हिंदू मंदिर से बोले PM Modi - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 21:21 IST