अपडेटेड 6 November 2025 at 10:38 IST
Winner Team India Meets PM Modi: हनुमान जी का टैटू और जय श्री राम... PM मोदी ने दीप्ति शर्मा से पूछा ऐसा सवाल, हंस पड़े सभी; VIDEO
PM Modi meets World Cup Winning Team: पहली बार भारत को वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाली महिला क्रिकेट टीम से पीएम मोदी ने खास मुलाकात की। प्रधानमंत्री संग बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने कई मजेदार किस्से साझा किए।
PM Modi meets Indian Women Cricket Team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली चैंपियन महिला टीम ने मुलाकात की। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम को बधाई दी। बुधवार (5 नवबंर) को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने देश की बेटियों की उपलब्धि को जमकर सराहा। चैंपियन बेटियों से उनके साथ बातचीत में कई मजेदार और पुराने किस्से साझा किए।
पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, उस ट्रॉफी को अपने साथ लेकर आ पाए हैं।ॉ
दीप्ति शर्मा से टैटू को लेकर किया सवाल
बातचीत के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा से उनके टैटू को लेकर सवाल पूछ लिया। उन्होंने कहा कि आप टैटू लगाकर घूमती रहती हैं, तो हनुमान जी क्या मदद करते हैं? इस पर दीप्ति ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि खुद से ज्यादा उन पर भरोसा रहता है। जब भी ऐसा मोड़ आता है, कठिनाईयां आती हैं तो मैं उनका नाम लेती हूं। कठिनाईयों से मैं बाहर आ जाती हूं। इस पर पीएम ने फिर पूछा इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी "जय श्री राम" लिखती हो, जिस पर वो बोलीं कि उस पर भी लिखा हुआ है।
कप्तान हरमन से पूछा- क्यों जेब में रखी बॉल?
प्रधानमंत्री ने कप्तान हरमन से पूछा कि फाइनल में कैच लेने के बाद आपने गेंद जेब में क्यों रख ली थी? इस पर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि ये भी भगवान की योजना थी। ऐसा तो था नहीं कि वो लास्ट कैच मेरे पास ही आएगा। मेरे मन में था कि अब ये मेरे पास ही रहेगी। अभी भी वो गेंद मेरे बैग में है। ये सुन पीएम मोदी भी हंस पड़े।
अमनजोत के फंबल कैच पर भी हुई चर्चा
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान अमनजोत के फंबल कैच पर भी चर्चा की। इसे फाइनल का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट माना गया, जिसने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में मदद की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका एक कैच ज्यादा फेमस हो गया है। इस पर अमनजोत ने कहा कि पहली बार ऐसे फंबल करने पर अच्छा लगा।
उन्होंने पूछा कि आप कैच होने से पहले हंस रही थी, इसकी क्या वजह थी? इस पर अमनजोत ने बताया कि बस मैं मन-मन में बोल रही थी कि आ जा कैच, आ जा कैच। वो बस आ गया... तो मैं हंस रही थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 November 2025 at 10:38 IST